महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब, 34 फ्लाइट, 2500 बसें और 344 ट्रेनों से स्नान के लिए पहुंचे संगम

श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब, 34 फ्लाइट, 2500 बसें और 344 ट्रेनों से स्नान के लिए पहुंचे संगम
UPT | Symbolic Image

Jan 14, 2025 14:49

महाकुंभ के पहले दिन स्नान के लिए श्रद्धालुओं ने 34 फ्लाइट्स, 2500 बसों और 344 ट्रेनों से सफर किया। इनमें से सबसे अधिक 100 से ज्यादा बसें अयोध्या रूट पर चलाई गईं, ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से प्रयागराज पहुंचाया जा सके।

Jan 14, 2025 14:49

Short Highlights
  • यात्रियों को सुगम यात्रा कराने के लिए विशेष इंतजाम
  • प्रयागराज एयरपोर्ट पर 34 फ्लाइट्स का संचालन
  • अयोध्या रूट पर सबसे अधिक बसें चलाई गईं
     
Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर रेलवे, रोडवेज और एयरपोर्ट ने श्रद्धालुओं की भरपूर सेवा की। महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ रही थी, जिसके चलते यात्रियों को सुगम यात्रा कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रयागराज एयरपोर्ट पर 34 फ्लाइट्स का संचालन हुआ, जिसमें लगभग दो हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा की। वहीं, रोडवेज की 2500 बसों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की। रेलवे ने तीनों जोनल रेलवे मिलकर 344 ट्रेनों का संचालन किया, जिसमें से सबसे अधिक 199 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलाई गईं।

अयोध्या रूट पर सबसे अधिक बसें चलाई गईं
यात्रा को सुगम बनाने के लिए सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डा बंद कर दिया गया था। इसके स्थान पर अस्थाई बस अड्डों का संचालन किया गया, जिसमें नैनी, झूंसी, बेली कछार और नेहरू पार्क प्रमुख थे। झूंसी और मिर्जापुर रूट से पूर्वांचल के लिए, नैनी से मध्य प्रदेश रूट के लिए, और नेहरू पार्क से कानपुर रूट के लिए बसें चलाई गईं। इसके अलावा रायबरेली और लखनऊ रूट के लिए बेली कछार से बसों का संचालन किया गया। अयोध्या रूट पर सबसे अधिक 100 से अधिक बसें चलाई गईं।


199 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलाई गईं
प्रयागराज एयरपोर्ट पर 34 फ्लाइट का संचालन हुआ जिसमें लगभग दो हजार लोगों ने सफर किया। वहीं रोडवेज की ढाई हजार बसों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में तीन लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा किया। इसके अलावा तीनों जोनल रेलवे ने मिलकर 344 दैनिक व कुम्भ मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया। इनमें से सबसे अधिक 199 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलाई गईं।

रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व के लिए तीन रेलवे जोन – उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया। 12 जनवरी की रात 12 बजे से इन ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ और विभिन्न रूटों जैसे कानपुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, मानिकपुर, सतना, लखनऊ, बनारस, चोपन और डीडीयू पर ट्रेनें चलाई गईं। लाखों श्रद्धालुओं ने सरकारी वाहनों से सफर किया, जबकि रोडवेज ने भी 500 से अधिक रिजर्व बसें तैयार रखी हैं। मकर संक्रांति के दौरान ट्रेनों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी, ताकि अधिक श्रद्धालुओं को आसानी से महाकुंभ स्थल तक पहुंचाया जा सके।

Also Read

पहले अमृत स्नान पर सोशल मीडिया पर छाया #महाकुम्भ_अमृत_स्नान, बना नंबर वन ट्रेंड

14 Jan 2025 09:12 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : पहले अमृत स्नान पर सोशल मीडिया पर छाया #महाकुम्भ_अमृत_स्नान, बना नंबर वन ट्रेंड

मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान ने न केवल धार्मिक महत्व को दर्शाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त धूम मचाई। और पढ़ें