महाकुंभ 2025 : मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाई

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाई
UPT | अपने परिवार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

Jan 14, 2025 11:48

पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति की मध्य रात्रि में प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाई।

Jan 14, 2025 11:48

Prayagraj News : प्रयागराज में सनातन गर्व महाकुंभ पर्व का पावन शुभारंभ हुआ। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति की मध्य रात्रि में प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की।

आस्था और आधुनिकता का अनूठा संगम 
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता का अनूठा संगम है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति की महान परंपरा को सशक्त करते हुए विश्व स्तर पर उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करेगा।

मंत्री ने श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया
पूज्य संतों और श्रद्धालुओं के आगमन से प्रयागराज की गरिमा और महिमा और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 को अद्वितीय बनाने के लिए अभूतपूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, डिजिटल सुविधाओं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। मंत्री ने देश-विदेश से श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी महाकुंभ में आइए और अक्षय पुण्य का लाभ उठाइए। यह आयोजन आपके जीवन में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।

Also Read

महाकुंभ में मैप का सहारा लेना पड़ा भारी, हो गया हादसा

15 Jan 2025 10:34 AM

प्रयागराज बिजली के खंभे से भिड़ी कार : महाकुंभ में मैप का सहारा लेना पड़ा भारी, हो गया हादसा

प्रयागराज क्षेत्र के पास पहुंचने पर, गूगल मैप की त्रुटि के कारण वे अपने मूल मार्ग से भटककर कौशाम्बी जिले के सरायअकिल क्षेत्र में पहुंच गए। घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया... और पढ़ें