महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए कनेक्टिविटी समस्या का समाधान : मोबाइल चार्जिंग की नई सुविधा शुरू, QR कोड स्कैन कर लें पावर बैंक

मोबाइल चार्जिंग की नई सुविधा शुरू, QR कोड स्कैन कर लें पावर बैंक
UPT | मोबाइल चार्जिंग मशीनें

Jan 16, 2025 16:28

महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन के दौरान मोबाइल चार्जिंग सेवाओं की पहुंच अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए ए3 चार्ज और एंजेललाइफ ने मिलकर प्रयागराज में अत्याधुनिक मोबाइल चार्जिंग मशीनें लगाई हैं।

Jan 16, 2025 16:28

Prayagraj News : प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्व के दौरान करोड़ों श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंचे। हालांकि, इतनी बड़ी भीड़ के कारण कई लोगों को मोबाइल डिस्चार्ज होने की समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे वे अपने परिजनों और परिचितों से संपर्क नहीं कर पाए। इस चुनौती का समाधान निकालते हुए, महाकुंभ क्षेत्र में आधुनिक मोबाइल चार्जिंग मशीनें लगाई गई हैं, जहां श्रद्धालु पावर बैंक की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

मेला क्षेत्र में 14 स्थानों पर लगाई गई चार्जिंग मशीनें
महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन के दौरान मोबाइल चार्जिंग सेवाओं की पहुंच अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए ए3 चार्ज और एंजेललाइफ ने मिलकर प्रयागराज में अत्याधुनिक मोबाइल चार्जिंग मशीनें लगाई हैं। इन मशीनों के माध्यम से श्रद्धालु उच्च क्षमता वाले पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं और अपने प्रियजनों से जुड़े रह सकते हैं। एंजेललाइफ के सीईओ डॉ. शशांक खरबंदा के अनुसार महाकुंभ क्षेत्र और शहर के भीतर कुल 21 स्थानों पर चार्जिंग सेंटर स्थापित किए जाने की योजना है, जिनमें से 14 स्थानों पर इनका इंस्टॉलेशन पहले ही हो चुका है। महाकुंभ क्षेत्र में 7 और शहर में 7 स्थानों पर ये सुविधाएं उपलब्ध हैं। शहर में इन चार्जिंग सेंटरों को प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया गया है, जैसे कि होटल सम्राट (सिविल लाइंस), वीरेंद्र हॉस्पिटल (सिविल लाइंस), रेल कोच रेस्टोरेंट, कैफे मीकाया, 32 पर्ल डेंटल क्लिनिक (अशोक नगर) और उमा शिव रेस्टोरेंट। वहीं महाकुंभ क्षेत्र में ये केंद्र कल्पवासी क्षेत्र, हर्षवर्धन मार्ग, निर्मोही अखाड़ा, अक्षयवट रोड और लेटे हनुमान मंदिर के पास लगाए गए हैं।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान
प्रोजेक्ट डायरेक्टर राहुल स्थालेकर ने बताया कि विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर इन चार्जिंग सेंटरों की स्थापना की गई है। इनमें प्रमुख मंदिर, परिवहन केंद्र, और अन्य सार्वजनिक स्थल शामिल हैं, जहां श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक रहती है। इन चार्जिंग सेंटरों की मदद से श्रद्धालु अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं और बिना किसी रुकावट के अपनी महाकुंभ यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

सेवा का उपयोग कैसे करें?
श्रद्धालुओं को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं। ए3 चार्ज कंपनी की सीईओ अनीशा ठुकराल ने बताया कि चार्जिंग सेंटर पर श्रद्धालु सीधे अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। यहां बैठने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालु पावर बैंक किराए पर लेकर अपनी यात्रा को और सुविधाजनक बना सकते हैं। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को चार्जिंग सेंटर पर जाकर अपना परिचय देना होता है या मोबाइल से QR कोड स्कैन करना होता है। इसके बाद पावर बैंक आसानी से किराए पर मिल जाता है, जिसे उपयोगकर्ता महाकुंभ क्षेत्र के अंदर और बाहर कहीं भी ले जा सकते हैं। पावर बैंक को उपयोग के बाद किसी भी चार्जिंग सेंटर पर वापस किया जा सकता है। यह सुविधा पूरी तरह से लचीली है, जिससे श्रद्धालुओं को मोबाइल की बैटरी खत्म होने की चिंता किए बिना अपनी यात्रा जारी रखने की आज़ादी मिलती है।

Also Read

हिंदू आचार संहिता का पालन अनिवार्य, शंकराचार्य बोले- महाकुंभ में...

16 Jan 2025 07:25 PM

प्रयागराज परमधर्मसंसद में जारी हुआ आदेश : हिंदू आचार संहिता का पालन अनिवार्य, शंकराचार्य बोले- महाकुंभ में...

ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हिंदू शब्द के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह शब्द बहुत पुराना है और वेदों में इसका प्रमाण मौजूद है... और पढ़ें