13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है। इस धार्मिक मेले में लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा स्नान कर चुके हैं...
महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, आज प्रयागराज के लिए चलेंगी 49 स्पेशल ट्रेनें
Jan 19, 2025 13:33
Jan 19, 2025 13:33
भीड़ देखते हुए रेलवे ने की तैयारी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। खासकर, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलवे द्वारा विभिन्न राज्यों से प्रयागराज जाने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई कठिनाई न हो।
आज चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें
19 जनवरी को भारतीय रेलवे 49 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन ट्रेनों का संचालन अलग-अलग रूटों से किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के प्रयागराज पहुंच सकें। रेलवे ने इन ट्रेनों के समय और रूट के बारे में जानकारी दी है, जिससे श्रद्धालुओं को सही समय पर यात्रा करने में सुविधा हो सके।
3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने कुल 3,000 से भी अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। यह ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज के लिए संचालित हो रही हैं। इन ट्रेनों में उच्च सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान आरामदायक अनुभव हो सके।
श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के साथ भारतीय रेल, भव्य-दिव्य और डिजिटल महाकुम्भ 2025 के लिए चला रही स्पेशल ट्रेन।#MahaKumbh2025 #KumbhRailSeva2025 pic.twitter.com/5zm4cJUAnK
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 19, 2025
जानें ट्रेनों का शेड्यूल
- ट्रेन नंबर- 04662, अमृतसर जंक्शन से फाफामऊ, समय- 20:10
- ट्रेन नंबर- 04811, बाड़मेर से बरौनी जंक्शन, समय- 17:30
- ट्रेन नंबर- 09609, उदयपुर सिटी से धनबाद जंक्शन, समय- 13:00
- ट्रेन नंबर- 04315, मौला अली से गया जंक्शन, समय- 17:50
- ट्रेन नंबर- 07711, टाटानगर जंक्शन से टूंडला जंक्शन, समय- 20:55
- ट्रेन नंबर- 02418, दिल्ली जंक्शन से सूबेदारगंज, समय- 09:30
- ट्रेन नंबर- 04065, फाफामऊ से दिल्ली जंक्शन, समय- 23:30
- ट्रेन नंबर- 04315, फाफामऊ से देहरादून, समय- 06:30
- ट्रेन नंबर- 04526, बठिंडा जंक्शन से फाफामऊ, समय- 04:30
- ट्रेन नंबर- 03032, भिण्ड से हावड़ा, समय- 03:30
- ट्रेन नंबर- 03220, प्रयागराज से पटना, समय- 22:35
- ट्रेन नंबर- 03690, प्रयागराज से गया, समय- 11:00
- ट्रेन नंबर- 05560, टूंडला से सहरसा, समय- 11:20
- ट्रेन नंबर- 03410, प्रयागराज रामबाग से मालदा टाउन, समय- 19:15
- ट्रेन नंबर- 03219, पटना से प्रयागराज, समय- 14:25
- ट्रेन नंबर- 03689, गया से प्रयागराज, समय- 02:20
- ट्रेन नंबर- 09018, गया से वापी, समय- 22:00
- ट्रेन नंबर- 01901, आगरा किला से सूबेदारगंज, समय- 06:31
- ट्रेन नंबर- 01902, सूबेदारगंज से आगरा किला, समय- 14:30
- ट्रेन नंबर- 04206, प्रयागराज से प्रयागराज संगम, समय- 14:15
- ट्रेन नंबर- 04201, आलमनगर से प्रयागराज संगम, समय- 19:15
- ट्रेन नंबर- 06603, बीना मालखेड़ी से कटनी मुड़वारा, समय- 14:00
- ट्रेन नंबर- 08562, विशाखपट्टणम से गोरखपुर, समय- 22:20
Also Read
19 Jan 2025 04:49 PM
महाकुंभ में काफी चर्चित मामलों में एक और किस्सा सामने आया है। महाकुंभ में एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक है जो नकली शेख बनकर महाकुंभ में पहुंचा था... और पढ़ें