महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मोनालिसा अपनी खूबसूरती की वजह से रातों-रात स्टार बन गई हैं। हालांकि, वायरल होने के बाद से बढ़ती भीड़ के दबाव के कारण वह महाकुंभ छोड़ने का विचार कर रही हैं।
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा : खूबसूरती बनी मुसीबत! सीएम योगी से मांगी सुरक्षा, कहा-जान को है खतरा
Jan 19, 2025 16:00
Jan 19, 2025 16:00
- मोनालिसा खूबसूरती की वजह से रातों-रात बनीं स्टार
- बढ़ती भीड़ के दबाव के कारण महाकुंभ छोड़ने का विचार
- CM योगी से की सुरक्षा की मांग
माला बेचना हुआ मुश्किल
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की है। मोनालिसा ने कहा कि रातों-रात स्टार बन जाने से उन्हें खुशी तो मिल रही है, लेकिन इसके कारण उनकी जिंदगी भी कठिन हो गई है। जब भी वह माला बेचने के लिए बैग लेकर फुटपाथ पर बैठती हैं, तो तुरंत भीड़ जुट जाती है और लोग उन्हें घेरकर फोटो खिंचवाते हैं। मोनालिसा का कहना है कि भीड़ की वजह से वह माला नहीं बेच पा रही है, जिस वजह से उसे और उसके परिवार को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। परिवार यहां पर कर्ज लेकर लाखों का सामान लेकर आया हुआ है। मोनालिसा ने सीएम योगी से यह अनुरोध किया कि मध्य प्रदेश की इस बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए माला बेच सकें और अपने जीवन को सामान्य बना सकें।
रातों-रात हुईं वायरल
एमपी की मोनालिसा खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में है। ‘ब्राउन ब्यूटी’ के नाम से मशहूर इस लड़की को महाकुंभ में माला बेचते हुए देखा गया। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। उसकी आंखें और मुस्कान लोगों को आकर्षित करती हैं, लेकिन अब यही खूबसूरती उसके लिए परेशानी का कारण बन गई है। मोनालिसा ने बताया कि वह चेहरे को मास्क या रुमाल से ढक कर बाहर निकलती हैं, फिर भी लोग उसे पहचान लेते हैं। सोशल मीडिया पर कई फेक आईडी बन गई हैं, जिनपर लाखों फॉलोअर्स हैं।
Also Read
19 Jan 2025 06:23 PM
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब जेसीबी से जमीन समतल करते समय एक नवजात का शव मिला। और पढ़ें