Jul 30, 2024 01:42
https://uttarpradeshtimes.com/prayagraj/many-coaching-institutes-are-running-against-the-standards-in-prayagraj-an-accident-like-delhi-can-happen-any-time-30919.html
Prayagraj News : दिल्ली के राजेंद्र नगर में शनिवार को राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में सीवर का पानी भर जाने की वजह से उसमें डूब कर तीन प्रतियोगियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में यूपी के अंबेडकर नगर की छात्रा श्रेया यादव और तैयारी करने वाले दो अन्य छात्र शामिल हैं। दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए इस हादसे के बाद देश भर के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दिल्ली के बाद प्रयागराज शिक्षा का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र
संगम नगरी प्रयागराज की अगर बात करें तो दिल्ली के बाद इसे शिक्षा का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। प्रयागराज में तीन लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। अकेले संगम नगरी प्रयागराज में तीन हजार से ज्यादा कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के दफ्तर में सिर्फ 185 कोचिंग संस्थानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
एसएससी, बैंक, रेलवे, यूपीएससी जैसे परीक्षाओं की कराते हैं तैयारी
संगम नगरी प्रयागराज में भी कई कोचिंग संस्थान बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा फायर सेफ्टी के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद संगम नगरी प्रयागराज में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों में भी हड़कंप मचा हुआ है। यहां पर एसएससी, बैंक, रेलवे, यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं।
ऐसे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ नहीं हो रही कार्यवाही
ज्यादातर कोचिंग संस्थान मानकों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि कई कोचिंग संस्थानों में एंट्री और एग्जिट के अलग गेट बनाए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद कोचिंग संस्थानों की लापरवाही उजागर हो रही है। ज्यादातर संस्थान नियमों और मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं। लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि ऐसे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है।
सकेत आईएएस कोचिंग के डॉयरेक्टर ने कहा कमियों को करेंगे दूर
हालांकि सकेत आईएएस कोचिंग के डायरेक्ट जी सी पांडेय के मुताबिक उनके यहां कोचिंग जरूर बेसमेंट में है। लेकिन बेसमेंट में सिर्फ ऑनलाइन और कुछ जरूरी कक्षाएं ही संचालित होती है। उन्होंने कहा कि राव आईएएस की घटना से उन्हें भी दुख है। उनके कोचिंग में जो कमियां हैं उसे जल्द दूर करने की बात कही है। वहीं कोचिंग में पढ़ने वाली छात्र-छात्राएं भी कोचिंग संस्थानों की मनमानी को लेकर खुले तौर पर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। लेकिन कुछ कमियों के बारे में छात्र भी जानकारी दे रहे हैं। बहरहाल प्रयागराज में कुकुरमुत्ते की तरह उगे इन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है