Prayagraj News : वंचित बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे नंदी, लखनऊ के मॉल में आज कराएंगे शॉपिंग...

वंचित बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे नंदी, लखनऊ के मॉल में आज कराएंगे शॉपिंग...
UPT | गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाने वंदे भारत ट्रेन से लखनऊ जाते कबीना मंत्री नंद गोपाल नंदी।

Oct 26, 2024 11:41

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी हर साल की तरह इस साल भी दीपावली का त्यौहार झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ मनाएंगे। ऐसी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के घरों में भी दीपावली रोशन...

Oct 26, 2024 11:41

Short Highlights
  • नन्दी ने कहा कि वंचित बच्चों के चेहरे की खुशी और उनका आनन्द ही हमारी संतुष्टि।
  • हमारे बच्चों की तरह ही ये गरीब बच्चे भी त्यौहार की खुशियां मनाएं।
Prayagraj News : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी हर साल की तरह इस साल भी दीपावली का त्यौहार झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ मनाएंगे। ऐसी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के घरों में भी दीपावली रोशन हो, इसके लिए मंत्री नंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों के बच्चों और अभिभावकों के साथ लखनऊ टूर का प्लान बनाया है। नंद गोपाल नंदी शुक्रवार को अपने 'हर घर रोशनी, हर घर दीपावली' अभियान के तहत अपनी विधानसभा सीट शहर दक्षिणी की दलित बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने प्रदेश की राजधानी लखनऊ रवाना हो गए।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गए बच्चे
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार सुबह मेडिकल चौराहे पर अपनी पत्नी प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ सात लग्जरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन सात लग्जरी बसों में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी और मीरापुर मंडल के 380 बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ लखनऊ के लिए रवाना किया गया है। इन 380 बच्चों के साथ ही 410 बच्चों को दोपहर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मंत्री खुद लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए। मंत्री के मुताबिक लखनऊ जा रहे बच्चे और उनके अभिभावक दो दिनों तक लखनऊ के आनन्दी वाटर पार्क में पिकनिक का आनन्द लेने के साथ ही शनिवार को लूलू मॉल में दीपावली की शापिंग करेंगे। 

बच्चों को दीपावली गिफ्ट
पिछले कई सालों से मंत्री नंदी झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को दीपावली पर गिफ्ट देकर उनकी दीपावली बेहतर बनाने की कोशिश करते आ रहे हैं। पिछले वर्ष भी मंत्री नंदी ने प्रयागराज के झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को लखनऊ का टूर कराया था। तब बच्चे यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल के भी मेहमान बने थे। मंत्री के साथ उनकी पत्नी पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद हैं। 

क्या कहती हैं अभिलाषा गुप्ता 
अभिलाषा गुप्ता नंदी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं। उनका कहना है कि मंत्री नंदी की भी यह सोच है कि जिस तरह से हमारे बच्चे त्यौहार की खुशियां मनाते हैं। उसी तरह से ये गरीब बच्चे भी खुशियां मनाएं। इसी मकसद से हर साल गरीब बच्चों के साथ वह लोग दीपावली का त्यौहार मनाते हैं। इस मौके पर नन्दी ने कहा कि झुग्गी झोपड़ियों और दलित बस्तियों में रहने वाले बच्चों के चेहरे की खुशी और उनका आनन्द ही हमारी संतुष्टि और पूंजी है। 

Also Read

अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू, श्रद्धालुओं से स्वच्छता में सहयोग की अपील

15 Jan 2025 05:47 PM

प्रयागराज स्वच्छ महाकुंभ 2025 : अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू, श्रद्धालुओं से स्वच्छता में सहयोग की अपील

घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शौचालयों में भी विशेष स्वच्छता व्यवस्था की जा रही है। इस बार महाकुम्भ को एक स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा गया है... और पढ़ें