प्रयागराज से बड़ी खबर : हाईकोर्ट के वकील और टाइपिस्ट पत्नी एटीएस के शिकंजे में, अर्बन नक्सल मूवमेंट खड़ा करने की कोशिश

हाईकोर्ट के वकील और टाइपिस्ट पत्नी एटीएस के शिकंजे में, अर्बन नक्सल मूवमेंट खड़ा करने की कोशिश
UPT | एटीएस के शिकंजे में नक्सली दंपति।

Mar 06, 2024 15:49

प्रयागराज में पकड़े गए नक्सली पति पत्नी प्रयागराज के धूमनगंज थाना  क्षेत्र के जयंतीपुर मोहल्ले में करीब 4 साल से रह रहे थे। पति कृपा शंकर वकील हैं और उसकी पत्नी बिंदा सोना...

Mar 06, 2024 15:49

Praygaraj News : प्रयागराज में पकड़े गए नक्सली पति पत्नी प्रयागराज के धूमनगंज थाना  क्षेत्र के जयंतीपुर मोहल्ले में करीब 4 साल से रह रहे थे। पति कृपा शंकर वकील हैं और उसकी पत्नी बिंदा सोना (मंजू) टाइपिस्ट का काम करती थी। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, कृपा शंकर हाईकोर्ट में आपराधिक मामलों के वकील थे और पत्नी बाहर टाइपिस्ट का काम करती थी। मोहल्ले वालों का कहना है कि मंजू ने अपना नाम मोहल्ले में सुमन बता रखा था।

क्या है पूरा मामला
मोहल्ले के लोगों के मुताबिक, यूपी एटीएस ने जयंतीपुर मोहल्ले में छापा मारकर नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी होने पर मोहल्ले वाले अचम्भित हो गए। दोनों पति पत्नी का मोहल्ले में किसी से कोई संपर्क नहीं था। दोनों सुबह अपने काम पर जाते और शाम को आने के बाद घर में ही रहते थे। सूत्रों के मुताबिक, सुबह 6 बजे के करीब यूपी एटीएस की टीम प्रयागराज के जयंतीपुर मोहल्ले में पहुंची थी। उसके बाद सीधा वो दंपति के घर गए। वहां यूपी एटीएस के अफसरों ने थोड़ी देर इन लोगों से बात की और उसके बाद दोनो को लेकर रवाना हो गई। नक्सलवाद के आरोपी दंपति से एनआईए ने पिछले साल पूछताछ की थी। पिछले साल अर्बन नक्सल मूवमेंट को फिर से खड़ा करने की कोशिश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इनसे पूछताछ की थी।

पढ़िये इनका इतिहास
यूपी एटीएस ने नक्सली घटनाओं में शामिल और किसानों, मजदूरों को बहलाकर नक्सल संगठन के लिए काम करने के लिए तैयार करने के आरोप में बिंदा सोना और कृपा शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है। कृपा शंकर सिंह मूलतः कुशीनगर का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी रायपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, साल-2010 में एसटीएफ ने कानपुर में कृपा शंकर पर यूपीए एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद इनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। कृपा शंकर को साल-2016 में जमानत मिल गई थी। उसके ये फिर से नक्सली गतिविधियों में जुट गए थे। दोनों यूपी और बिहार के माओवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करने लगे थे।

5 लाख के इनामी नक्सलवादी से था संबंध
कृपा शंकर और उसकी पत्नी मंजू का श्रीनिवासन उर्फ अरबिंद नाम के 5 लाख के इनामिया से भी संबंध था। अरबिंद पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे थे। कृपा शंकर और उसकी पत्नी ने अरबिंद को महाराजगंज के करमहिया गांव में छुपाया था।

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें