प्रतापगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता : 200 मीटर दौड़ में दीपशिखा और धर्मराज ने बाजी मारी

200 मीटर दौड़ में दीपशिखा और धर्मराज ने बाजी मारी
UPT | विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।

Mar 05, 2024 23:51

200 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में दीपशिखा पहले, माही तिवारी दूसरे तथा सलोनी मिश्रा तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में धर्मराज यादव को पहला, अर्पित मिश्रा को दूसरा तथा शिवांश पांडेय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

Mar 05, 2024 23:51

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में नेहरू युवा केंद्र की ओर से मंगलवार को दो दिवसीय मतदाता जागरूकता आधारित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। 

इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा कि आज ग्रामीण अंचल में खेलों के प्रति रूचि कम होती जा रही है। आज का युवा मोबाइल में व्यस्त है। इसी परिपेक्ष्य में वह ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर कराते रहते हैं, जिससे युवाओं में जागरूकता के साथ-साथ उत्साह भी बना रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद जैसे खेलों का आयोजन किया गया। स्कूल के संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 

200 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में दीपशिखा पहले, माही तिवारी दूसरे तथा सलोनी मिश्रा तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में धर्मराज यादव को पहला, अर्पित मिश्रा को दूसरा तथा शिवांश पांडेय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में भारत इंटरनेशनल की टीम विजयी रही। इस दौरान मौजूद लोगों ने मतदान करने की शपथ ली। इस मौके पर कोमल सिंह, काजल सिंह, रेफरी हिमांशु, दुर्गेश पांडेय, राजेश पांडेय, सौरभ सोनकर आदि मौजूद रहे। 

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें