फूलपुर के नवनिर्वाचित विधायक ने जनता का जताया आभार : दीपक पटेल बोले-योगी बनाम प्रतियोगी पर भारी पड़ा सीएम का बंटोगे तो कटोगे

दीपक पटेल बोले-योगी बनाम प्रतियोगी पर भारी पड़ा सीएम का बंटोगे तो कटोगे
UPT | फूलपुर उप चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक दीपक पटेल

Nov 25, 2024 15:28

सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा फूलपुर उपचुनाव में योगी बनाम प्रतियोगी के नारे पर सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे नारे के भारी पड़ने पर कहा है कि यह सच्चाई है। इसका असर भी उपचुनाव में देखने को मिला।

Nov 25, 2024 15:28

Short Highlights
  • दीपक पटेल जल्द ही सीएम योगी और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे 
  • 2027 के चुनाव में भी बीजेपी फूलपुर सीट पर शानदार जीत दर्ज करेगी 
Prayagraj News : प्रयागराज की फूलपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। इस सीट पर जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित विधायक दीपक पटेल को फोन पर बधाई दी है। वहीं दीपक पटेल के प्रयागराज स्थित आवास पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेताओं के भी बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि इस बीच भाजपा विधायक दीपक पटेल खुद जनता के बीच जाकर उनका आभार जता रहे हैं। दीपक पटेल का कहना है कि जल्द ही वह लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे। 

फूलपुर क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना प्राथमिकता
उन्होंने कहा है कि विधायक के तौर पर शपथ लेने के बाद वह क्षेत्र के जो भी विकास कार्य अधूरे रह गये हैं, उन्हें वह पूरा करने का काम करेंगे। दीपक पटेल के मुताबिक उनके क्षेत्र का 75 फ़ीसदी हिस्सा कुंभ क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां पर करोड़ों की लागत से रिंग रोड, फ्लाईओवर और चौड़ी सड़कें बना रही हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर को कोटवा में हुई जनसभा में बाढ़ की समस्या दूर करने के लिए जनता को जो आश्वासन दिया था उसे भी अमली जामा पहनाने के लिए काम करेंगे। 

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे
दीपक पटेल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है जो कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला है। उन्होंने कहा है कि इस आयोजन के लिए संगम नगरी पूरी तरह से तैयार है। एक जनप्रतिनिधि के रूप में वह भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत करेंगे।

सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे भारी पड़ा  
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा फूलपुर उपचुनाव में योगी बनाम प्रतियोगी के नारे पर सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे नारे के भारी पड़ने पर कहा कि यह सच्चाई है। इसका असर भी उपचुनाव में देखने को मिला। इस उपचुनाव में लोग बंटे नहीं और बीजेपी को वोट किया। जिससे इस सीट पर उन्हें कामयाबी मिली है। 

जनता ने विकास का साथ दिया : पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान
वहीं पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन ने जनता को संविधान का डर दिखाकर वोट हासिल किया था। लेकिन इस बार जनता ने विकास का साथ दिया और समाजवादी पार्टी सफाचट हो गई। वहीं भाजपा के नए निर्वाचित विधायक दीपक पटेल ने कहा है कि उन्हें जितना भी समय मिला है वह जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि इसके बाद 2027 के चुनाव में भी बीजेपी फूलपुर सीट पर शानदार जीत दर्ज करेगी। 

Also Read

एडीजी ने परखीं तैयारियां, अग्निशमन विभाग ने कसी कमर

25 Nov 2024 07:58 PM

प्रयागराज महाकुम्भ में आग बुझाएंगे फायर फाइटिंग रोबोट : एडीजी ने परखीं तैयारियां, अग्निशमन विभाग ने कसी कमर

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने महाकुंभ मेला अग्निशमन मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया... और पढ़ें