Prayagraj News : 27 दिसंबर से शुरू होंगी मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, कुलपति ने जारी की समय सारिणी

27 दिसंबर से शुरू होंगी मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, कुलपति ने जारी की समय सारिणी
UPT | टाइम टेबल घोषित करते वाइस चांसलर प्रो सत्यकाम और उनके सहायक

Nov 24, 2024 13:19

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की सत्र दिसंबर 2024 की परीक्षा की समय सारिणी शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने जारी कर दी गई है।

Nov 24, 2024 13:19

Short Highlights
  • महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों को ध्यान में रखते हुए रखी गई परीक्षा तिथि
  • विश्वविद्यालय ने पहली बार समय सारिणी को चार खण्डों में विभक्त किया
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की सत्र दिसंबर 2024 की परीक्षा की समय सारिणी शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने जारी कर दी। परीक्षाएं 27 दिसंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को प्रमुख स्नान पर्व के आसपास निर्धारित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार पूरी परीक्षा 26 दिनों में कराई जाएगी।

पहली बार परीक्षा समय सारिणी चार खण्डों में विभक्त
विश्वविद्यालय ने पहली बार परीक्षा संपन्न कराने के लिए समय सारिणी को चार खण्डों में विभक्त किया है। जिसके अंतर्गत सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 27 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक, स्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा 27 दिसम्बर से 25 जनवरी 2025 तक,स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की परीक्षाएं 11 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक तथा पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं एक एवं दो जनवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी। 


परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व जारी होगा प्रवेश पत्र
परीक्षाएं दो पालियों में प्रातः 10:00 से 1:00 तक एवं दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। जिन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने शनिवार को 12 क्षेत्रीय केन्द्रों के समन्वयकों के साथ ऑनलाइन बैठक करके परीक्षा की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 

छात्रों की सहायता के लिए बनेंगे हेल्प डेस्क
उन्होंने छात्रों की सहायता के लिए क्षेत्रीय केंद्र पर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि किसी भी केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो एवं परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार एवं मुख्य विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेश रंजन त्रिपाठी के निर्देशन में सहायता पटल स्थापित किया गया है। जहां परीक्षार्थियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए तकनीकी विशेषताओं से युक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

Also Read

स्वच्छता की कमान संभालेंगे 1800 गंगा सेवादूत, शुरू हुआ प्रशिक्षण

24 Nov 2024 04:02 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : स्वच्छता की कमान संभालेंगे 1800 गंगा सेवादूत, शुरू हुआ प्रशिक्षण

प्रयागराज में आगामी महाकुम्भ 2025 को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। इस संकल्प को सफल बनाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है... और पढ़ें