Prayagraj News : पेरिस पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों यश कुमार और शबाना का बोट क्लब में हुआ सम्मान

पेरिस पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों यश कुमार और शबाना का बोट क्लब में हुआ सम्मान
UPT | क्याकिंग और कैनोइंग के सभी खिलाड़ियों के साथ

Oct 10, 2024 21:14

संगम नगरी में आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से पेरिस पैरा ओलंपिक खिलाड़ी यश कुमार और शबाना को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ क्याकिंग और कैनोइंग एसोसियेशन के सचिव देव पाल सिंह मौजूद रहें।

Oct 10, 2024 21:14

Prayagraj News : प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आज संगम नगरी स्थित बोट क्लब में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें पेरिस पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों यश कुमार और शबाना को सम्मानित किया गया। इस समारोह में विकास प्राधिकरण के अधिकारी और उत्तर प्रदेश क्याकिंग और कैनोइंग एसोसियेशन के सचिव देव पाल सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

यश कुमार और शबाना का सम्मान
यश कुमार ने पेरिस ओलंपिक में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते दसवां स्थान हासिल किया था। उनकी उपलब्धियों की सूची में राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार स्वर्ण पदक जीतना शामिल है, जो उन्होंने पैरा कैनो चैंपियनशिप में प्राप्त किया। इसके अलावा, यश ने एशियाई पैरा चैंपियनशिप 2023 में उज्बेकिस्तान में ब्रॉन्ज मेडल जीता और जापान में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया।



पुरस्कार की संस्तुति
वहीं, महिला खिलाड़ी शबाना ने भी अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के पैरा कैनो और क्याक प्रतियोगिताओं में रजत और स्वर्ण पदक जीते हैं। शबाना ने पेरिस पैरा ओलंपिक में कैनाइन प्रतियोगिता में भाग लिया और एशियन पैरा चैंपियनशिप 2024 में जापान में स्वर्ण पदक जीता। इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में कैनो और कयाक खिलाड़ियों ने यश कुमार और शबाना का स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्याकिंग और कैनोइंग एसोसियेशन के सचिव डी. पी. सिंह ने प्रदेश सरकार से यश कुमार के लिए लक्ष्मण अवार्ड और शबाना के लिए रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड के लिए संस्तुति की। 

Also Read

सीएम योगी के निर्देश पर कुंभ को दिया जा रहा अलौकिक रूप, श्रद्धालुओं को मिलेगा ऐतिहासिक अनुभव

23 Nov 2024 04:36 PM

प्रयागराज अशोक स्तंभ बनेगा महाकुम्भ का प्रमुख आकर्षण : सीएम योगी के निर्देश पर कुंभ को दिया जा रहा अलौकिक रूप, श्रद्धालुओं को मिलेगा ऐतिहासिक अनुभव

महाकुंभ के दौरान इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज, श्रद्धालुओं को भारत के महान सम्राट अशोक के स्तंभ और सम्राट समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति से परिचित कराने जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य महाकुंभ के श्रद्धालुओं को ऐतिहासिकता का अनुभव कराना है। और पढ़ें