माघ मेले में पड़ने वाले दूसरे स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं।
माघ मेला : पौष पूर्णिमा पर स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब, मिलता है मोक्ष
Jan 25, 2024 13:28
Jan 25, 2024 13:28
पितरों के मोक्ष की करते हैं कामना
पौष पूर्णिमा के मौके पर आस्था से लोग कल्याण की समस्त कामनाओं को लेकर तीर्थराज प्रयाग आते हैं। इस दिन से ही संगम की रेती पर चलने वाले माघ मेले में कल्पवासी पितरों के मोक्ष और कामनाओं की पूर्ति का संकल्प लेकर कल्पवास की शुरुआत करते हैं। जोकि माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व तक चलता है। माघ मेले में आए कल्पवासी जीवन और मृत्यु के बंधनों से मुक्ति की कामना को लेकर अलौकिक शक्ति और ऊर्जा प्राप्त करने के लिए संगम की रेती में एक माह तक कठिन तप व जप करेंगे। पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालु व्रत रखकर, स्नान, दान और पूजा-पाठ करते हैं। जिससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और नकारात्मकता खत्म होती है। इस दिन जरूरतमंदों को अन्न और कपड़े दान करते हैं। ऐसा माना जाता है, कि पौष पूर्णिमा के दिन कच्चे फल और सब्जियों का भी दान करना चाहिए।
माघ मेला, महाकुंभ की रिहर्सल
योगी सरकार 2024 के माघ मेले को 2025 के महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर पेश कर रही है। प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण ने माघ मेले को लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की है। माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। स्नान घाटों से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। मेला क्षेत्र की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। मेले में पुलिस, पीएसी के साथ ही पैरामिलिट्री, एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। वहीं स्नान घाटों पर जल पुलिस, फ्लड कंपनी पीएसी, गोताखोर के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी लगातार मेले का भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं।
Also Read
13 Jan 2025 02:33 PM