उमेश पाल हत्याकांड में खुलेआम बम बरसाने वाले गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने फिर से शिकंजा कसा है। प्रयागराज की धूमन गंज पुलिस ने भगोड़ा घोषित किये गए गुड्डू मुस्लिम के घर पर कुर्की की कार्यवाही की...
Prayagraj : माफिया अतीक के बमबाज़ के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही
Dec 26, 2023 17:40
Dec 26, 2023 17:40
- माफिया अतीक के बमबाज़ के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही
- शातिर बमबाज़ अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर
शातिर बमबाज़ अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम के बम से ही उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत हुई थी। घटना के बाद से गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन साथ में फरार हुए थे, तब से आज तक किसी का सुराग नही लगा है। पुलिस ने फरार गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम भी रखा है। पुलिस ने इससे पहले गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी वाले मकान को गैंगस्टर की धारा 14 -1 में कुर्क किया था। गुड्डू मुस्लिम की तलाश में STF और पुलिस ने उड़ीसा छत्तीसगढ़, मुंबई, दिल्ली, पुणे तक की खाक छानी लेकिन अतीक का ये शातिर बमबाज़ अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।लगातार ठिकाना बदल रहे हैं शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी ज़ैनब, अतीक का शूटर अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम लगातार ठिकाना बदल बदल कर फरारी काट रहे हैं। जिससे पुलिस को इनकी लोकेशन नही मिल पा रही है। एसीपी वरुण कुमार का कहना है कि सभी आरोपियों पर कुछ इनपुट मिला है, जल्द ही रिज़ल्ट सामने होगा।Also Read
18 Jan 2025 10:50 PM
जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने गुंडा और माफिया तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति जब्तीकरण के लिए एक अहम फरमान जारी किया है... और पढ़ें