कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को 37वें दिन प्रयागराज होती हुई प्रतापगढ़ पहुंची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हर ओर मोहब्बत की दुकान नज़र आई। यात्रा में खुली जीप पर....
भारत जोड़ो न्याय यात्रा : प्रतापगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, जनसैलाब के बीच हर ओर दिखी मोहब्बत की दुकान...
Feb 19, 2024 13:55
Feb 19, 2024 13:55
- चारों तरफ मोहब्बत की दुकान आई नज़र
- राहुल की न्याय यात्रा से डर गई है सरकार
यात्रा से पहले बोले सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी पहले भी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में जीत का दावा करते थे। इस बार भले ही वह 400 पार का दावा कर रहे हों, लेकिन साल-2024 में उनका यह बयान सिर्फ एक कोरा नारा बनकर रह जाएगा। उनका 10 साल का कार्यकाल पूरी तरीके से विफल रहा।
भाजपा ज्वाइन नहीं करते तो जेल चले जाते
कांग्रेसी नेताओं के भाजपा की सदस्यता लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता ऐसे हैं, जो डर की वजह से भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई नेताओं ने भाजपा जॉइन करने से पहले सोनिया गांधी से मुलाकात की और रोते हुए बताया कि यदि वह भाजपा जॉइन नहीं करेंगे तो जेल चले जायेंगे। इसलिए कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
राहुल की न्याय यात्रा से डर गई है सरकार
अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के मामले पर इमरान प्रतापगढ़ी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता चाहती है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें। उन्होंने संभावना जताई कि वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अंतिम निर्णय कांग्रेस हाईकमान को लेना है। अमेठी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंचने के ठीक पहले लगाई गई धारा-144 पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि वह सरकार से जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी से इतना डर क्यों है, क्या भाजपा राहुल की न्याय यात्रा से डर गईं है।
Also Read
28 Nov 2024 08:45 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत, स्वस्थ महाकुंभ के उद्देश्य को साकार करने के लिए मेला क्षेत्र में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं और महात्माओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी संख्या में तैनाती की जाएगी। और पढ़ें