प्रतापगढ़ में 8 जुलाई से पंचायत भवन में लगेंगे कैंप : ये काम करवा लें किसान, वर्ना पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से रह जाएंगे वंचित

ये काम करवा लें किसान, वर्ना पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से रह जाएंगे वंचित
UPT | प्रतापगढ़

Jul 07, 2024 22:47

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एग्री स्टैक योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री योजना (किसान गोल्डेन कार्ड) के तहत...

Jul 07, 2024 22:47

फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण पूर्ण कराने वाले किसानों को ही मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त-डीएम

किसान भाई जनपद में 8 जुलाई से राजस्व ग्रामों के पंचायत भवन में लगने वाले कैंप में फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण करवाएं-डीएम
 
Pratapgarh News (विकास गुप्ता) : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एग्री स्टैक योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री योजना (किसान गोल्डेन कार्ड) के तहत सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण के उपरांत गोल्डेन कार्ड तैयार किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सिर्फ उन्ही किसानों को प्राप्त होगी जिनका फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण पूर्ण हुआ होगा।

किसान अपना फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण करवा लें
उन्होंने बताया है कि जनपद में दिनांक 8 जुलाई 2024 से समस्त राजस्व ग्रामों के पंचायत भवन में लेखपाल एवं कृषि विभाग कार्मिकों की संयुक्त टीम द्वारा गोल्डेन कार्ड कैंप लगाकर बनाया जायेगा। समस्त कृषक भाई अपना आधार कार्ड, खतौनी और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर लेकर पंचायत भवन कैंप के दिन पहुंचकर अपना फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के दौरान कृषकों का ईकेवाईसी और समस्त भूखंडो को आधार से लिंक किया जायेगा।

​​​​​​किसी को ओटीपी साझा न करें
 एक माह के बाद दिनांक 9 अगस्त से कृषक स्वयं यह कार्य अपने मोबाइल से अथवा नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी करवा सकेंगे। सभी कृषक भाई यह रजिस्ट्री अवश्य बनवा लें अन्यथा भारत सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से वंचित हो जायेंगे। कृषक बंधु अपना ओटीपी केवल इस कार्य में चयनित कर्मचारियों को ही बताएं अन्य किसी को ओटीपी साझा न करें।

Also Read

महानिर्वाणी अखाड़े में 78 फीट ऊंची धर्म ध्वजा की स्थापना विधि-विधान से संपन्न

22 Dec 2024 01:26 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : महानिर्वाणी अखाड़े में 78 फीट ऊंची धर्म ध्वजा की स्थापना विधि-विधान से संपन्न

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले, 22 दिसंबर 2024 को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में धर्म ध्वजा की स्थापना का पवित्र अनुष्ठान विधिपूर्वक संपन्न हुआ। और पढ़ें