advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव 2024 : सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
UPT | निरीक्षण करते सामान्य प्रेक्षक

May 08, 2024 00:37

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ...

May 08, 2024 00:37

Pratapgarh news: (Vikas Gupta) : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति ने मंगलवार को मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज एवं सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी ली कि कुल कितने कमरों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अधिकारियों को दिए निर्देश 
निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान कार्मिकों को अच्छे से प्रशिक्षित किया जाये। प्रशिक्षण स्थल पर सभी व्यवस्थायें सुव्यवस्थित रहे। जिससे मतदान कार्मिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में समस्त कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

यह लोग रहे मौजूद 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, कुलश्रेष्ठ तिवारी, बृजेश मिश्रा, फादर आनन्द कुमार जॉन, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डा विन्ध्याचल सिंह, डा अनीस, धर्मेन्द्र ओझा, नीरज मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Also Read

इलाहाबाद में बदलाव होने जा रहा है, कहा- जब यहां बदलाव होता है, दिल्ली में भी बदलती है तस्वीर

19 May 2024 07:15 PM

प्रयागराज पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह का दावा : इलाहाबाद में बदलाव होने जा रहा है, कहा- जब यहां बदलाव होता है, दिल्ली में भी बदलती है तस्वीर

चुनाव के नतीजे को लेकर बोलते हुए रेवती रमण सिंह ने कहा कि इस बार इस सीट पर बदलाव होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब इलाहाबाद में बदलाव होता है, तब-तब दिल्ली में भी बदलाव होता है। उन्होंने आगे जोड़ा  कि यह चुनाव... और पढ़ें