जिलाधिकारी संजीव रंजन ने खरीफ-2024 की मुख्य फसल धान की क्राप कटिंग के कार्यों का निरीक्षण तहसील लालगंज के ग्राम पंचायत नरायणपुर में किया। निरीक्षण के दौरान कृषक अनारा देवी के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज आकार में क्राप कटिंग की गई, जिसमें फसल का वजन 12.465 किलोग्राम पाया गया।
धान की क्राप कटिंग का निरीक्षण : प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी ने किसानों को पराली नहीं जलाने की दी सलाह
Nov 11, 2024 21:05
Nov 11, 2024 21:05
क्राप कटिंग को सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से सम्पन्न कराया गया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत, क्राप कटिंग को सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसलें सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचें और पराली जलाने से परहेज करें। पराली जलाने से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह कानूनी रूप से अपराध भी है।
ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया
इस मौके पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से इण्टरलाकिंग और अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने बच्चों को इधर-उधर घूमते हुए देखा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को इधर-उधर घूमते हुए देखा, जिस पर उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की सलाह दी। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों को पठन-पाठन के लिए विद्यालय अवश्य भेजना चाहिए, ताकि वे समाज में योगदान कर सकें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज नैन्सी सिंह, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, नायब तहसीलदार चंदन लाल, राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, लेखपाल धीरज पाल, और अन्य राजस्व टीम के सदस्य, ग्राम प्रधान खुशबू देवी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि अभिज्ञान सिंह, नीलेश सिंह, किशन सिंह समेत किसान समुदाय के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :लोकतंत्र में बढ़ रही आधी आबादी की हिस्सेदारी : लखनऊ में महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा, अब 1000 पुरुषों पर 887 महिलाएं
Also Read
22 Nov 2024 10:16 AM
महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार आयोजन को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स... और पढ़ें