रविवार को लक्ष्मणपुर ब्लॉक के चमरुपुर शुक्लान में शिक्षाविद् स्व. भगवती प्रसाद की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गयी और क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया....
Pratapgarh News : शिक्षाविद् की मनाई गई पुण्यतिथि, प्रबुद्धजनों को किया गया सम्मानित
Jan 05, 2025 20:27
Jan 05, 2025 20:27
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अलग-अलग क्षेत्रों में जन सहयोग कर रहे रमाशंकर तिवारी, नीरज गौतम, सिद्ध नारायण विश्वकर्मा, डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी शास्त्री, सत्य नारायण यादव, निखिल सिंह राठौर आदि को माला पहनाकर सारस्वत सम्मान किया। आदर्श शिक्षक की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा व विचारगोष्ठी को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि मा. सदस्य उ. प्र. राज्य महिला आयोग गीता विश्वकर्मा की प्रतिनिधि रंजना विश्वकर्मा ने शिक्षक स्व. भगौती प्रसाद स्वर्णकार को आदर्श शिक्षक बताते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
ये भी पढ़ें : Ayodhya News : 11 को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, नगर में सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेंगे युवा
"शिक्षक को स्व. भगौती प्रसाद से सीख लेनी चाहिए"
उन्होंने कहा कि शिक्षक को स्व. भगौती प्रसाद से सीख लेनी चाहिए जिस प्रकार वे विपरीत परिस्थितियों में होते हुए भी क्षेत्र में शिक्षा की अलग जगायी थी निश्चित तौर पर सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने कहा कि सेवाकार्य से ही समाज में व्याप्त असमानता की खाईं को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य पं. काली प्रसाद मिश्र ने स्व. भगौती प्रसाद को आदर्श शिक्षक बताते हुए उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त पुरुषोत्तम सोनी ने किया।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन विभाग सख्त : सभी चालक-परिचालकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, स्टाफ को मिलेगी बिहेवियर ट्रेनिंग
ये लोग मौजूद रहे
समाजसेवी संजय शुक्ल, राणा सुबेदार सिंह चैहान आदि ने अपने विचार रखे। आयोजन शिक्षक डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर ने किया। संचालन शिक्षक आशुतोष गिरि दीपक ने किया। इस मौके पर डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठा, राजा मौर्य, ओम प्रकाश गिरि, मानिकचन्द्र, आचार्य संतोष मिश्र, बाबूलाल स्वर्णकार, शंकर लाल स्वर्णकार, मनोज शुक्ल, अरुण यादव, एबीआरसी बादशाहपुर, राकेश सिंह आदि रहे।
Also Read
8 Jan 2025 02:47 PM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगा नदी में ड्रेजर मशीन लगाने के फैसले पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नदियों के स्वाभाविक बहाव से छेड़छाड़ करना एक बड़ा अपराध है... और पढ़ें