जिला उद्योग बंधु की बैठक : व्यापारियों ने बताई समस्याएं, प्रभारी डीएम ने निस्तारण का आश्वासन दिया

व्यापारियों ने बताई समस्याएं, प्रभारी डीएम ने निस्तारण का आश्वासन दिया
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 17, 2024 20:37

प्रभारी जिलाधिकारी नवनीत सेहारा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उद्यमी रोशन लाल ऊमरवैश्य ने बताया कि पंजाबी मार्केट से...

Aug 17, 2024 20:37

Pratapgarh News : प्रभारी जिलाधिकारी नवनीत सेहारा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उद्यमी रोशन लाल ऊमरवैश्य ने बताया कि पंजाबी मार्केट से अंदर पुरानी सब्जी मंडी को जाने वाली जो रोड है उस पर लाइटिंग की व्यवस्था बहुत कम होने से रात में सभी दुकानदारों को दिक्कत हो रही है। चोरी होने का भय बना हुआ है, कई लोगों के यहां चोरियां हो भी चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी मार्केट रोड से सब्जी मंडी से लेकर शंकर भगवान मंदिर तक की लाइटिंग की व्यवस्था कराने की बात कही जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि लाइटिंग की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार बैठक में उद्यमियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को प्रभारी जिलाधिकारी को अवगत कराया। 

बैंकों में पत्रावलियों को बेवजह लंबित न रखें
बैठक में बताया गया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना में बैंकों को 11 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए हैं जिनमें से 07 आवेदन पत्र स्वीकृत किया गया है। जिसके सापेक्ष 06 आवेदन पर ऋण वितरित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में विभिन्न बैंकों को 89 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है जिनमें से 35 आवेदन स्वीकृत किये गये। जिसके सापेक्ष 19 आवेदनों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत अभी तक कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। प्रभारी जिलाधिकारी ने बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया कि बैंकों में पत्रावलियों को बेवजह लम्बित न रखें जल्द से जल्द उसका निस्तारण किया जाये और ऋण वितरण की कार्यवाही भी की जाये। उन्होंने निर्देशित किया गया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों के ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त किये जाये। जिससे बैंकों द्वारा उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। 

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने आए हुए उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं उनके शिकायती पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमियों में मो. अनाम, रोशन लाल ऊमरवैश्य, अनुराग खण्डेलवाल सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।  

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें