Pratapgarh News : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर लालगंज में नन्हीं बच्चियों ने राधे व भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप धारण किया

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर लालगंज में नन्हीं बच्चियों ने राधे व भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप धारण किया
UPT | जलाभिषेक कर मंदिर में मत्था टेकते भक्त

Aug 26, 2024 20:03

लालगंज में घुइसरनाथ रोड पर समाजसेवी जीतलाल गुप्ता तथा डॉ.ओमप्रकाश जायसवाल व श्रीहनुमत निकेतन के समीप अंजनी कौशल तथा विजय कौशल के संयोजन में आकर्षक झांकी...

Aug 26, 2024 20:03

Pratapgarh News :  श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बाबा घुइसरनाथ समेत मन्दिरों में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। बाबा धाम में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का भी दर्शन पूजन किया। बूढ़ेश्वरनाथ धाम, इनहन भवानी, हरिहरमंदिरम समेत मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकियों का भी श्रद्धालुओं ने मनमोहक दर्शन किया।



रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट
लालगंज में घुइसरनाथ रोड पर समाजसेवी जीतलाल गुप्ता तथा डॉ.ओमप्रकाश जायसवाल व श्रीहनुमत निकेतन के समीप अंजनी कौशल तथा विजय कौशल के संयोजन में आकर्षक झांकी में भगवान श्रीकृष्ण को श्रद्धालु अपलक निहारते दिखे। हरिहरमंदिरम में रामचन्द्र शुक्ला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मंदिर को फूलों तथा रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट मनोहारी दिखी। ग्रामीण इलाकों में मंदिरों के समीप पण्डालो में भी कान्हा की झांकी में जन्मोत्सव का जयकारा गूंजता दिखा। वहीं घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाकर लोगों ने लडडू गोपाल को सुमधुर भोग लगाये।

 गोपाल के स्वरूप में झूला झूलते का श्रृंगार मनमोहक दिखा
झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण को कहीं माखन चुराते तो कहीं बाल गोपाल स्वरूप गोवर्धन पर्वत उठाते तो कहीं लडडू गोपाल के स्वरूप में झूला झूलते का श्रृंगार मनमोहक दिखा। श्रद्धालुओं ने सिंहासन पर विराजमान लडडू गोपाल को फूल तथा मिष्ठान समर्पित कर मन्नतें मांगी। वहीं नन्हें-मुन्हें बच्चों ने भी गोपिका तथा राधे व भगवान श्रीकृष्ण का वेश धारण कर मुरली मनोहर की आराधना के भाव प्रदर्शित किये। नन्हें मुन्हों को भगवान की झांकी के समक्ष थिरकते हुए भी देखा गया।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 :  स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें