क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शुक्रवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र मे नवनिर्मित पक्के....
Pratapgarh News : मादामई में करोड़ों की लागत से झील एवं लोनी नदी परियोजना का विधायक ने किया शुभारंभ
Dec 20, 2024 19:34
Dec 20, 2024 19:34
- सुदृढ़ एवं सुसज्जित विकास से रामपुरखास होगा आत्मनिर्भर : मोना
- कौडियाडीह में एक करोड़ से अधिक लागत के पुल की सौंपी सौगात।
ग्रामीण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
वहीं कौड़ियाडीह में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित एक करोड़ चार लाख रूपये की लागत से लोनी नदी पर बने नवनिर्मित पुल का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। कौडियाडीह में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इण्टरलाकिंग तथा पेयजल व स्वास्थ्य परियोजनाओं से जुड़ी करोडों की लागत के ग्रामीण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के मादामई में गुजवर मादामई झील एवं लोनी नदी के पुनरोद्धार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस परियोजना के जरिए जल संरक्षण को गति मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : अयोध्या में सीएम योगी ने दिया जीत का मंत्र, महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर भी चर्चा
नए पर्यटन स्थली के रूप में विकसित करायेंगी
वही उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए वह स्वयं तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रयास से झील के सौन्दर्यीकरण को रामपुरखास के एक और नए पर्यटन स्थली के रूप में विकसित करायेंगी। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी भरोसा दिलाया कि झील को सोलर पावर प्लांट से भी सुसज्जित किया जाएगा। विधायक मोना ने कहा कि इस परियोजना के जरिए खण्डवा, मोठिन, हरनाहर, पुरवारा, कन्हैया दुल्लापुर व मांदीपुर, सराय रायजू जैसे रामपुर खास के अनेक ग्राम पर्यावरण के क्षेत्र में सुदृढ़ हो सकेंगे। शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी की ओर से प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह ने परियोजना के पूर्ण होने में सहयोग का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें : Basti News : मेडिकल कॉलेज में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नवनिर्मित पुल का समारोहपूर्वक लोकार्पण
प्रारंभ में परियोजना निदेशक दयाराम यादव ने बताया कि पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत जिले के रामपुर संग्रामगढ, लालगंज, बाबागंज, बिहार एवं लक्ष्मणपुर की पैंतीस ग्राम पंचायतें लाभान्वित होंगी। डीसी मनरेगा अश्विनी सोनकर ने परियोजना के प्रथम चरण की कार्ययोजना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम लालगंज नैंनसी सिंह व संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। समारोह को डीडीओ श्रीकृष्णा, बीडीओ बाबागंज राजेन्द्र पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इसके बाद विधायक मोना ने कौडियाडीह में लोनी नदी पर एक करोड चार लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित पुल का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया।
परियोजनाओं मे तेजी लाने का ग्रामीणों को दिलाया भरोसा
यहां आयोजित जनसभा में वर्चुअल संबोधन में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विकास से जुड़ी परियोजनाओं मे तेजी लाने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने क्षेत्र में ग्रामीण विद्युतीकरण तथा सड़क और शिक्षा तथा स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में रामपुर खास को आत्मनिर्भर आदर्श विकसित क्षेत्र बनाए जाने का ऐलान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य माता प्रसाद पाण्डेय व संचालन राकेश चतुर्वेदी ने किया।
ये लोग भी रहे मौजूद
जनसभा को चंद्रपाल सरोज, भुवनेश्वर शुक्ल, अभय प्रताप सिंह, महेश पटेल, विजय कुमार सरोज, मो. सरवर, लक्ष्मीकान्त यादव, सतन सरोज, नन्हें लाल गौतम, विद्याधर पटेल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, मोनू पाण्डेय, दिनकर पाण्डेय, पण्डित दुबे, मो. असलम, शिक्षक नेता राजेश पाण्डेय, गुडडू दुबे, आशीष तिवारी, रघुनाथ सरोज, लालजी यादव, अश्विनी उपाध्याय, जमुना पाण्डेय, मनोज सिंह, राजकुमार मिश्र, दिनेश सिंह आदि रहे।
Also Read
21 Dec 2024 01:09 AM
फतेहपुर की सुमन देवी बीआर अंबेडकर शिक्षा सदन में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। यह विद्यालय समाज कल्याण विभाग चलाता है। सुमन के मुताबिक, उनका रिटायरमेंट 21 जनवरी 2023 में होना चाहिए था, लेकिन उन्हें विभाग ने अप्रैल, 2022 में ही रिटायर कर दिया। और पढ़ें