मेडिकल कॉलेज में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को छात्रों ने जिला प्रशासन कार्यालय का रुख किया। पैरामेडिकल बैच....
Basti News : मेडिकल कॉलेज में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Dec 20, 2024 21:40
Dec 20, 2024 21:40
24 हजार रुपये ही फीस लागू होनी चाहिए
छात्रों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पैरामेडिकल सेकेंड ईयर की फीस को लेकर नोटिस जारी किया गया है। जिसमें 36,850 रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया है, जबकि 2022-23 बैच के लिए पहले निर्धारित फीस 24,000 रुपये थी। छात्रों का कहना है कि यह बढ़ोतरी अनुचित है और स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा जारी नियमों के अनुसार सभी कॉलेजों में 24,000 रुपये ही फीस लागू होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : हरित महाकुंभ 2025 : वृक्षों और वन्य जीवों का संरक्षण, रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारियां
छात्रा सौम्या पांडेय का बयान
पैरामेडिकल की छात्रा सौम्या पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा जारी शासनादेश में स्पष्ट है कि सभी मेडिकल कॉलेजों में निर्धारित फीस 24,000 रुपये ही ली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि "यूपी के अन्य मेडिकल कॉलेजों में 24,000 रुपये फीस ली जा रही है, लेकिन हमारे कॉलेज में 36,850 रुपये की मांग की जा रही है।"
ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : अयोध्या में सीएम योगी ने दिया जीत का मंत्र, महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर भी चर्चा
छात्रों ने जिला प्रशासन से की अपील
छात्रों ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल से बातचीत के दौरान उन्होंने शासनादेश के तहत फीस लिए जाने की बात कही, लेकिन छात्रों को इसका कोई समाधान नहीं मिला। इस प्रदर्शन में सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश पटेल, ठाकुर प्रेम नंदवंशी, सतीश गुप्ता, बृजराज मौर्य और अन्य छात्र नेता भी मौजूद रहे। छात्राओं में प्रिया राव, चांदनी कुमारी, और स्वेता ने भी फीस वृद्धि के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। छात्रों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि पढ़ाई के दौरान उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े।