क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। विधायक आराधना मिश्रा....
Pratapgarh News : विधायक मोना ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- भाजपा राज में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त
Nov 05, 2024 20:48
Nov 05, 2024 20:48
डीएपी की किल्लत के कारण किसान चिंतित
उन्होनें कहा कि डीएपी की किल्लत के कारण किसान फसल को लेकर चिंतित है। वहीं उसे बाजार में खाद के लिए कालाबाजारी का दर्द झेलना पड़ रहा है। सीएलपी नेता मोना ने भाजपा राज में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को भी पूरी तरह ध्वस्त करार दिया। वहीं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने भाजपा पर आम आदमी की रोजी रोटी पर भी मंहगाई की असह मार को लेकर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला पुलिसकर्मी के साथ हाल ही में दुष्कर्म की घटना सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था की भयानक तस्वीर उजागर कर गयी। वहीं उन्होंने कहा कि भदोही में एक कॉलेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
सब्जियों के दामों में बढोत्तरी से आम जनजीवन त्रस्त : मोना
विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि अपराधियों के लगातार ताण्डव से प्रदेश में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के सरकार के झूठे दावे की असलियत उजागर हो गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने हाल ही में कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेण्डर में प्रति सिलेण्डर बासठ रूपये की बढोत्तरी कर घर की रसोई पर भी मंहगाई का अप्रत्यक्ष वार किया है। वहीं उन्होंने कहा कि बाजार में सरकार की अनियंत्रण की वजह से खाने पीने की चीजें तथा सब्जियों के दामों में भी बेतहाशा बढोत्तरी से आम जनजीवन त्रस्त है। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर भी सरकारी तंत्र को पूरी तरह विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यकता के अनुरूप बिजली खरीदे और किसान की फसल बचाने के लिए उसे सही समय पर खाद तथा गुणवत्तापरक बीज एवं सिंचाई के लिए भरपूर क्षमता के साथ नहरों में पानी का प्रबन्ध सुनिश्चित कराएं।
ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी का मौका : आरआरसी प्रयागराज द्वारा ग्रुप-डी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास के लिए अवसर
पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था टेका
वहीं दौरे में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था टेका। भोजपुर के चमरूपुर में विधायक मोना श्रीमदभागवत कथा तथा सांगीपुर बाजार के संतदास बाबा की कुटी पर गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण के धार्मिक आयोजन में भी शामिल हुई। लालगंज बाजार में व्यापारी गुलाब जायसवाल तथा दीवानी वार्ड में समाजसेवी जनार्दन प्रसाद तिवारी और पारसनाथ त्रिपाठी के निधन पर परिजनों से मिलकर विधायक मोना ने संवेदना जतायी।
ये भी पढ़ें : डीएम से मिले शिवपाल यादव : सपा महासचिव का आरोप- चुनाव में धांधली की तैयारी, पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, आशीष उपाध्याय, डॉ. अमिताभ शुक्ल, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, भुवनेश्वर शुक्ल, रामकृपाल पासी, मुरलीधर तिवारी, त्रिभु तिवारी, अतुल शुक्ल, अभिनव शुक्ल, रामबोध शुक्ल, दारा सिंह, शेरू खां आदि रहे।
Also Read
5 Nov 2024 06:40 PM
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की कैंट थाना पुलिस और एसओजी सिटी व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीमों ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। और पढ़ें