Pratapgarh News : नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी का नामांकन, सपा सांसद की गैरहाजिरी पर उठे सवाल

नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी का नामांकन, सपा सांसद की गैरहाजिरी पर उठे सवाल
UPT | समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार सिंह रायसाहब व अन्य लोग।

Dec 03, 2024 17:54

प्रतापगढ़ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार सिंह रायसाहब ने सदर तहसील में अपना नामांकन....

Dec 03, 2024 17:54

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार सिंह रायसाहब ने सदर तहसील में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पट्टी विधायक राम सिंह पटेल और रानीगंज विधायक आर. के. वर्मा उनके साथ मौजूद रहे। हालांकि, जिले के वर्तमान सांसद एसपी सिंह पटेल की नामांकन में गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई।



समर्थकों में उत्साह का माहौल
नगरपालिका अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह के निधन के बाद रिक्त हुए इस पद के लिए हो रहे उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रायसाहब सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार को लखनऊ में टिकट फाइनल होते ही रायसाहब सिंह के समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

सपा नेतृत्व ने रायसाहब सिंह पर जताया भरोसा
राजनीतिक अनुभव के आधार पर टिकट रायसाहब सिंह शहर के अजीतनगर मोहल्ले के निवासी हैं और 2005 से 2010 तक सदर ब्लॉक प्रमुख के पद पर रह चुके हैं। उनके राजनीतिक अनुभव और क्षेत्र में पकड़ के चलते सपा नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है। रायसाहब सिंह ने अखिलेश यादव से टिकट की मांग की थी, जिस पर सहमति के बाद उन्होंने नामांकन किया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम : शंकर महादेवन और कैलाश खेर समेत ये गायक बिखेरेंगे जलवा, सांस्कृतिक संध्या में बांधेंगे समां

इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज
नामांकन के दौरान पट्टी और रानीगंज के विधायकों की मौजूदगी के बावजूद सांसद एसपी सिंह पटेल की गैरहाजिरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है और इसे सपा के भीतर संभावित खींचतान का संकेत माना जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष पद का यह उपचुनाव जिले में सियासी समीकरणों को नया मोड़ दे सकता है।

Also Read

सरकारी कॉलेज के प्रवक्ता ने अफसरों से बचाव की लगाई गुहार, पत्नी पर हत्या की सुपारी देने का आरोप

5 Dec 2024 01:22 AM

फतेहपुर Fatehpur News : सरकारी कॉलेज के प्रवक्ता ने अफसरों से बचाव की लगाई गुहार, पत्नी पर हत्या की सुपारी देने का आरोप

फतेहपुर जिले में एक सरकारी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने अपनी पत्नी के आपराधिक रिश्तों और खौफ से परेशान होकर अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगाई है। और पढ़ें