मऊ में बढ़ती ठंड के कारण परिवहन निगम ने यात्रियों की कमी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की एसी जनरथ बसों का किराया घटाने का निर्णय लिया है...
मऊ में सस्ता हुआ एसी बसों का सफर : किराए में आई कमी, यात्रियों इस तारीख तक मिलेगी सुविधा
Dec 29, 2024 17:07
Dec 29, 2024 17:07
कब तक लागू रहेगी सुविधा
यह किराया घटाने की योजना 25 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक लागू रहेगी। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस किराए में और भी कमी की संभावना पर विचार किया जा रहा है। इससे संबंधित पत्र 24 दिसंबर को सभी डिपो के एआरएम को भेज दिया गया था, ताकि चालक-परिचालकों से बैठक कर आवश्यक तैयारी की जा सके।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इस किराए को घटाने के बाद, मऊ से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को जहां पहले 773 रुपए किराया देना पड़ता था, वो अब घटकर 648 रुपए हो गया है। इस परिवर्तन के कारण यात्रियों को अब 125 रुपए की बचत होगी। गौरतलब है कि पिछले 12 वर्षों में पहली बार परिवहन निगम ने एसी बसों का किराया घटाया है। 2012 से लेकर 2023 तक किराए में प्रति किलोमीटर 3.25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
यात्रियों की संख्या में आई कमी
ठंड के मौसम में, एसी बसों में यात्रियों की संख्या में कमी आई है। परिवहन निगम के मुताबिक, यात्रियों की कमी के कारण एसी बसों से राजस्व कम हो रहा है। इसके अलावा, ठंड में साधारण बसों में यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्रियों को असुविधा होती है, जबकि एसी बसों में चारों ओर से बंद रहने की वजह से ठंड नहीं लगती। इस कारण, यात्रियों को साधारण बसों से ज्यादा किराया चुकाना पड़ता था।
मुख्यालय से भेजा गया पत्र
परिवहन निगम के एआरएम हरिशंकर पांडे ने बताया कि जनरथ बसों के किराए में कमी के संबंध में मुख्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है। यह सुविधा 25 दिसंबर से 28 फरवरी तक जारी रहेगी। ठंड के कारण एसी बसों में यात्रियों की संख्या घटने के बाद यह कदम उठाया गया है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और अधिक लोग एसी बसों का उपयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें- नए साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था : अलग-अलग रास्तों से होगा प्रवेश और निकासी, क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटकर की जाएगी निगरानी
Also Read
31 Dec 2024 06:59 PM
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में केंद्रीय मूल्यांकन कार्य नियमित रूप से चल रहा है। मंगलवार को कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता ने मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया, दिशा-निर्देश दिए और नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। और पढ़ें