भरत मिलाप के दिन पट्टी तहसील का पूरा नगर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठता है। रायपुर रोड पर स्थित विद्युत मंडल की ओर से हर साल आयोजित "एकता कलात्मक झांकी" दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहती है।
भरत मिलाप कार्यक्रम की धूम : झांकियों का आनंद लेने दूर-दूर से आते हैं लोग, विकास कुमार खंडेलवाल बने अध्यक्ष, रोहित उपाध्यक्ष
Nov 18, 2024 18:12
Nov 18, 2024 18:12
बैठक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
सोमवार को हुई बैठक में विकास कुमार खंडेलवाल उर्फ तन्नू को सर्वसम्मति से एकता कलात्मक झांकी एवं विद्युत मंडल का अध्यक्ष और रोहित जायसवाल को उपाध्यक्ष, इरफान को महामंत्री, सुरेंद्र पांडे को मंत्री, जावेद अहमद को व्यवस्थापक, दिनेश वर्मा को कोषाध्यक्ष और मनोज यादव को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
झांकी की खासियत और कलाकारों का प्रदर्शन
कार्यक्रम के संयोजक व उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष झांकी में विशेष कलाकारों के प्रदर्शन से कार्यक्रम को और भी भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और दर्शकों से झांकी में शामिल होकर इसका आनंद लेने की अपील की।
दर्शकों के लिए संदेश
झांकी समिति के सदस्यों का मानना है कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल मनोरंजन है, बल्कि सांस्कृतिक एकता का संदेश देना भी है। पट्टी नगर की यह झांकी इलाके के सबसे प्रमुख आयोजनों में से एक है।
Also Read
18 Nov 2024 10:44 PM
बारात में डांस के दौरान हुई मारपीट में दो युवकों की मौत को लेकर कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है... और पढ़ें