जनपद के विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के अंतर्गत कई ग्रामसभाओं में सालों बाद भी पानी की टंकी का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। इससे सरकार की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। यानि हर घर...
Pratapgarh News : जल जीवन मिशन योजना में जमकर लूट, सालों बाद भी नहीं पहुंचा हर घर नल से जल
Mar 13, 2024 13:32
Mar 13, 2024 13:32
खत्म नहीं हो रहा नल से जल का इंतजार
विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के कई ग्रामसाभाओं के ग्रामीण आज भी नल से जल का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, उनका इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। उनके घरों में आज भी पानी नहीं पहुंच पाया है। विकास खण्ड के कटका मानापुर स्थित पानी की टंकी महीनों से बंद पड़ी है।
जंग लगी सरियों का निर्माण में इस्तेमाल
नल से जल का इंतजार कर रहे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पानी की टंकी के निर्माण कार्य के लिए निर्धारित समयसीमा पर विकास खण्ड के कई ग्रामसभाओं में पानी की टंकी बनकर अभी तक पूरी नहीं हुई। सालों से एक जगह पर पड़ी जंग लगी सरियों का पानी की टंकी के निर्माण कार्य में प्रयोग किया जा रहा है।
Also Read
14 Dec 2024 10:02 PM
प्रतापगढ़ में स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ रास्ते में कुछ मनचले जबरन छेड़छाड़ करने लगे। इसी बीच वहां पहुंचे छात्रा के चाचा और पास के ही एक विद्यालय के एक शिक्षक ने विरोध किया, तो... और पढ़ें