नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद हरदू पुर मजरे चंदापुर निवासी महिला की तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। महिला सड़क पार कर रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
ट्रक ने महिला को कुचला : मौके पर ही मौत, राहगीरों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
Nov 21, 2024 01:59
Nov 21, 2024 01:59
ग्रामीणों और राहगीरों ने ट्रक को रोका
हादसे के बाद घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत ट्रक को रोका और चालक को पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचे लवाना चौकी प्रभारी संतोष यादव और नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर चालक समेत ट्रक को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां के शव से लिपट कर रो रहे थे बच्चे
निर्मला देवी के दो छोटे बेटे और दो बेटियां हैं, जिनकी मां की मौत से घर में कोहराम मच गया। बच्चे अपनी मां के शव से लिपट कर रो रहे थे। मृतका के पति भीमसेन सरोज ने इस हादसे पर तहरीर दी और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरों को उजागर करता है। सड़क पर हो रहे इस तरह के हादसों से न केवल परिवारों का जीवन प्रभावित होता है, बल्कि समाज पर भी गहरा असर पड़ता है। पुलिस अधिकारियों ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और इस हादसे की पूरी जांच की जा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 10:16 AM
महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार आयोजन को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स... और पढ़ें