भागवत कथा में शामिल हुए सीएम योगी : कथाव्यास राघवाचार्य से की मुलाकात, माला पहनाकर किया स्वागत

कथाव्यास राघवाचार्य से की मुलाकात, माला पहनाकर किया स्वागत
UPT | भागवत कथा में शामिल हुए सीएम योगी

Nov 07, 2024 23:41

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्राम करमाही में पहुंचे और एमएलसी/पूर्व जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कथाव्यास जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज को अंगवस्त्र और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Nov 07, 2024 23:41

Pratapgarh News : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्राम करमाही में पहुंचे और एमएलसी/पूर्व जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कथाव्यास जगतगुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज को अंगवस्त्र और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री के पूर्वजों को पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एमएलसी डॉ. महेन्द्र सिंह के भाई विजय नारायण सिंह, डॉ. श्री नारायण सिंह, ललित नारायण सिंह और बड़े भाई के बेटे दुर्गेश सिंह ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। 

राघवाचार्य ने सीएम की सराहना की
कथाव्यास जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने एवं समस्त तीर्थस्थलों को सुंदर और विकसित करने के जो प्रयास किए गए हैं, वह अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने विशेष रूप से अयोध्या नगरी के पुनर्निर्माण का उल्लेख किया, जो अब विश्वभर में ख्याति प्राप्त कर चुकी है, और इसके कारण पूरी दुनिया के लोग अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्तिक माह में श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा का श्रवण करने का अवसर मिलना आपके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने अयोध्या धाम से पधारे जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य जी का हृदय से अभिनंदन किया और कहा कि स्वामी श्री राघवाचार्य जी अपनी विद्वता से श्रीमद् भागवत कथा को समाज की समसामयिक समस्याओं के समाधान का एक माध्यम बना रहे हैं। 

भागवत को बताया मोक्ष ग्रंथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण को मोक्ष ग्रंथ माना गया है, जिसका अर्थ है मुक्ति। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए कार्य क्षेत्र के अनुरूप सफलता का मार्ग प्रशस्त करना ही उसका मोक्ष है। 5000 वर्ष पूर्व महाराज परीक्षित को इस कथा का श्रवण करने का गौरव प्राप्त हुआ था। यह कथा न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि इसके भीतर एक अमृत तत्व भी छिपा हुआ है।  मुख्यमंत्री ने डॉ. महेन्द्र सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस पावन मास में और सुरम्य स्थल पर कथा का आयोजन किया। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर श्रीकृष्ण तीर्थ का साकार रूप स्थापित हो गया है।

आंवले का सीएम ने किया जिक्र
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रतापगढ़वासियों की सहजता और सरलता के कारण उनकी विशिष्ट पहचान है। सभी लोग देश और दुनिया में इसी तरह अपनी पहचान बनाएं। प्रदेश के हित और प्रतापगढ़ के विकास के लिए और कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में प्रतापगढ़ की पहचान अमृत फल आंवले से है। इस अवसर पर एमएलसी/पूर्व मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

अधिकारियों ने लिया जायजा
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कथाव्यास जगतगुरु स्वामी श्री राघवाचार्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, पूर्व विधायक धीरज ओझा, जिला महामंत्री राजेश सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और अधिकारीगण उपस्थित रहे। एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, आईजी प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम, मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (विकास/राजस्व) त्रिभुवन विश्वकर्मा और मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Also Read

पत्नी निजी संपत्ति नहीं, पति की मानसिकता में बदलाव की जरूरत

3 Jan 2025 09:41 AM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला : पत्नी निजी संपत्ति नहीं, पति की मानसिकता में बदलाव की जरूरत

पति का उनकी स्वतंत्रता और निजता पर अधिकार नहीं हो सकता। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर की एकल पीठ ने मिर्जापुर के बृजेश यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दी। और पढ़ें