Pratapgarh News : सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान के कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान के कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
UPT | ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन।

Mar 17, 2024 20:53

तहसीलदार मनोज राय ने ग्रामीणों की समस्या पूछी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बेदखली का आदेश होने के बाद भी सरकारी जमीन अभी तक नहीं खाली कर कराई गई है।

Mar 17, 2024 20:53

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ तहसील पट्टी में शनिवार को तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान धरमपुर गांव के काफी संख्या में लोग तहसील पहुंचे। ग्रामीणों ने तहसील दिवस में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान ने गांव सभा की सरकारी जमीन पर कब्जा करके पक्का निर्माण कर लिया है। जिससे ग्रामीणों के घरों का गंदा पानी निकल नहीं पा रहा हैं। साथ ही आवागमन में भी असुविधा हो रही है।

आक्रोशित ग्रामीण तहसील में धरने पर बैठ गए
आक्रोशित ग्रामीण तहसील में धरने पर बैठ गए। जानकारी होने पर तहसीलदार मनोज राय ने ग्रामीणों की समस्या पूछी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बेदखली का आदेश होने के बाद भी सरकारी जमीन अभी तक नहीं खाली कर कराई गई है। जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार ने ग्रामीणों को जल्द मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण वापस गए। इस दौरान लक्ष्मी, संगीता देवी, चंद्रावती देवी, गेना देवी, रामआसरे, श्याम बहादुर, हीरा सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

Also Read

प्लास्टिक फ्री आयोजन के लिए स्वयंसेवी संगठन बांटेंगे जूट के थैले, 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

22 Dec 2024 08:49 AM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक फ्री आयोजन के लिए स्वयंसेवी संगठन बांटेंगे जूट के थैले, 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार महाकुंभ को न केवल दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया है, बल्कि स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित भी बनाने की पूरी तैयारी की है। और पढ़ें