Pratapgarh news : दस्तक अभियान के दौरान मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाये : जिलाधिकारी

दस्तक अभियान के दौरान मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाये : जिलाधिकारी
UPT | बैठक करते हुए

Mar 30, 2024 20:16

उन्होने कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका…

Mar 30, 2024 20:16

Pratapgarh news : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय के सभागार में दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान तथा दिनांक 10 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की द्वितीय बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुये जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 अप्रैल से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें।

स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाये
उन्होने ईओ नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाये। तालाबों, नालों एवं नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाये। अभियान के प्रारम्भ होने के उपरान्त इस बात का ध्यान रखा जाये कि माइक्रो प्लानिंग फार्मेट में तिथिवार एवं क्षेत्रवार जिस प्रकार गतिविधियां अंकित की गई है वह उसी प्रकार तिथिवार एवं क्षेत्रवार संपादित की जाये जिससे सभी गतिविधियों की सुचारू रूप से मानीटरिंग सम्भव हो सके।

उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत व निकायों द्वारा स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फागिंग व शुद्ध पेयजल के लिये लगातार कार्य किया जाये। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। उन्होने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायती राज, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन तथा सूचना विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण प्रभावी कार्यावाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान के साथ-साथ लोगों में जागरूकता फैलायी जाये कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान दिवस के दिन शत् प्रतिशत मतदान अवश्य करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिन्हा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें