महाकुंभ में 11 से 16 जनवरी के बीच केवल 6 दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गुरुवार को ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया...
महाकुम्भ 2025 : शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश
Jan 16, 2025 21:18
Jan 16, 2025 21:18
प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त लगा रहे डुबकी
प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का उत्साह चरम पर है। देश-विदेश से आए भक्त प्रतिदिन लाखों की संख्या में पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। गुरुवार शाम 6 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इनमें 10 लाख कल्पवासी, साधु-संत और विदेशों से आए भक्त शामिल थे। महाकुंभ क्षेत्र में देश की विविध संस्कृतियों और विदेशी श्रद्धालुओं का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।
11 जनवरी से 16 जनवरी तक बना स्नानार्थियों का रिकॉर्ड
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच अब तक 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।
11 जनवरी : महाकुंभ से पहले, 45 लाख लोगों ने पवित्र स्नान किया।
12 जनवरी : इस दिन 65 लाख लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। कुल मिलाकर महाकुंभ से पहले ही 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।
13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) : महाकुंभ के पहले दिन 1.70 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।
14 जनवरी (मकर संक्रांति) : अमृत स्नान के इस पावन अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई। महाकुंभ के पहले दो दिनों में ही 5.20 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।
15 जनवरी : तीसरे दिन 40 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।
16 जनवरी : शाम 6 बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया।
महाकुंभ के शुरुआती छह दिनों में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर अपनी आस्था व्यक्त की, जो योगी सरकार की उम्मीदों से मेल खाती है।