प्रयागराज महाकुंभ 2025 में ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में 10 जनवरी, 2025 से धर्म संसद का आयोजन होगा...
महाकुंभ 2025 : शंकराचार्य के शिविर में होगा धर्म संसद का आयोजन, 27 दिन में अलग-अलग विषयों पर होगी चर्चा
Jan 05, 2025 22:08
Jan 05, 2025 22:08
1100 विद्वान पुरोहित संपन्न करेंगे महायज्ञ
मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि 27 दिनों तक चलने वाली धर्म संसद के लिए 27 विषय निर्धारित किए गए हैं, जिन पर प्रतिदिन चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गौ माता की रक्षा और हिंदुओं के कल्याण के लिए महाकुंभ में पहली बार 324 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसे 1100 विद्वान पुरोहित संपन्न करेंगे।
मूल नस्ल की देशी गौ माता पर आज संकट
उन्होंने बताया कि भारत में मूल नस्ल की देशी गौ माता पर आज संकट है और इस गो-प्रधान देश में केवल 53 नस्ल की गौ माता ही बची हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संपूर्ण राष्ट्र की जनता उन गौ माताओं का दर्शन शंकराचार्य जी के शिविर में कर सके, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
9 जनवरी, 2025 को होगी महाकुंभ प्रवेश यात्रा
उन्होंने बताया कि इस धर्म संसद में 170 विद्वान संत, 99 देशों से धर्म प्रतिनिधि, 108 धर्माचार्य, चार शंकराचार्य या उनके पीठों के प्रतिनिधि, 51 शक्तिपीठों के प्रतिनिधि, पांच वैष्णव आचार्यों के प्रतिनिधि, 12 धर्म संस्थाओं के प्रतिनिधि, और 36 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूज्य शंकराचार्य की महाकुंभ प्रवेश यात्रा 9 जनवरी, 2025 को होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जिन्होंने गोहत्या बंद करने की शपथ ली होगी।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में साइबर ठगी से सावधान!: यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया अवेयरनेस वीडियो
महाकुंभ में साइबर ठगी से सावधान
महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है और प्रयागराज में लाखों लोग अपनी आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संभालने के लिए सरकार ने कई सुविधाएं तैयार की हैं। इसके तहत, होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बीच साइबर अपराधी भी अपनी साजिशें चलाने में जुटे हैं। ये अपराधी फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए ऑनलाइन बुकिंग का झांसा देकर लोगों के पैसे उड़ा सकते हैं।
Also Read
7 Jan 2025 12:35 PM
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में न केवल भारत से, बल्कि दुनिया भर से श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे। यूपी की योगी सरकार ने इस बार लोगों की सुविधा के लिए महाकुंभ की वेबसाइट लॉन्च की है, जिससे सभी को महाकुंभ से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सके... और पढ़ें