मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का पहला अमृत स्नान शुरू हो चुका है। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रही हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं...
महाकुंभ 2025 Live : मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल
Jan 14, 2025 19:28
Jan 14, 2025 19:28
19:28 pm, 14 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवसर पर अरैल घाट पर एक भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति के साथ हिस्सा लिया।
#WATCH प्रयागराज (यूपी): महाकुंभ 2025 के दौरान अरैल घाट पर आरती की गई । pic.twitter.com/kcmRYOw2l1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
19:25 pm, 14 जनवरी 2025
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम घाट पर एक भव्य आरती का आयोजन किया गया। त्रिवेणी संगम वह स्थान है, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां मिलती हैं और यह स्थान धार्मिक रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
#WATCH प्रयागराज (यूपी): त्रिवेणी संगम घाट पर आरती की गई। #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/3clhnUiErA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
18:34 pm, 14 जनवरी 2025
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व महापौर और एनसीपी नेता महेश कोठे का दुखद निधन हो गया। महेश कोठे श्रद्धा के साथ गंगा नदी में शाही स्नान करने गए थे। हालांकि, स्नान के बाद ठंड के कारण उनका खून जम गया, जिससे उन्हें तुरंत दिल का दौरा पड़ गया। यह हादसा अचानक हुआ और उन्हें बचाने का कोई अवसर नहीं मिल पाया।
----------------------------------------
18:28 pm, 14 जनवरी 2025
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मकर संक्रांति को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बताया और यह शुभकामनाएं दीं कि इस पर्व का हमारे जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़े। इसके अलावा, उन्होंने महाकुंभ के तीन दिनों के कार्यक्रम में जाने की बात भी कही।
----------------------------------------
18:00 pm, 14 जनवरी 2025
स्नान के बाद प्रयागराज से लौटते हुए यात्रियों की भारी भीड़ की स्थिति में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यातायात में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ हो गई है कि लोग हॉल में ही फंसे हुए हैं और उन्हें प्लेटफार्म पर केवल उनकी ट्रेन के समय के अनुसार ही भेजा जा रहा है। रेलवे प्रशासन इस भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहा है।
----------------------------------------
17:50 pm, 14 जनवरी 2025
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। यह स्नान पर्व महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
----------------------------------------
17:47 pm, 14 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए महाकुंभ-2025, प्रयागराज के पवित्र आयोजन को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुंभ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!" इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों और श्रद्धालुओं ने अविरल और निर्मल त्रिवेणी में स्नान करके पुण्य लाभ अर्जित किया।
आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र… pic.twitter.com/awRyDY5OkH
----------------------------------------
17:45 pm, 14 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ में कड़ाके की ठंड के कारण बड़ी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु बीमार हो गए हैं। केंद्रीय अस्पताल की इमरजेंसी में 132 मामले पहुंचे, जिनमें ज्यादातर ठंड लगने और दिल के दौरे से संबंधित थे। इसके अलावा, ओपीडी में भी कई लोग इलाज के लिए पहुंचे। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, सभी 132 मरीज सुरक्षित हैं। इसी दौरान, जूना अखाड़े के अमृत स्नान के शाही जुलूस में एक महामंडलेश्वर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। रथ पर बैठकर दर्शन दे रहे महामंडलेश्वर को उनके भक्तों ने तुरंत सीपीआर दिया और फिर रथ को जुलूस से हटा कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
----------------------------------------
17:36 pm, 14 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए आज लेटे हुए हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया। मंदिर में सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन और बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्थानों पर इस तरह के उपाय किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
----------------------------------------
17:00 pm, 14 जनवरी 2025
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से महाकुम्भ की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। उनके निर्देश पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और अन्य आला अधिकारी मेले की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। सभी अधिकारी महाकुम्भ में टीम के हौसला अफजाई के साथ श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों से व्यवस्थाओं के बारे में निरंतर संवाद बनाए हुए हैं। महाकुम्भ में प्रशासन और पुलिस की तत्परता, कुशल संचालन और अद्वितीय व्यवस्थाओं की हर श्रद्धालु सराहना कर रहा है।
----------------------------------------
16:59 pm, 14 जनवरी 2025
मकर संक्रांति के पर्व पर अमृत स्नान के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम नोज पर विशेष रूप से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, जहां अखाड़ों के संतों और गुरुओं ने भी स्नान किया। संगम नोज पर एक ओर जहां संतों के लिए आरक्षित स्थान था, वहीं दूसरी ओर सामान्य श्रद्धालु भी वहां स्नान कर पा रहे थे। यह सब सिंचाई विभाग के यांत्रिक शाखा, यांत्रिक बैराज और यांत्रिक खंड अनुरक्षण वाराणसी के भगीरथ प्रयासों से संभव हो सका।
----------------------------------------
16:16 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुम्भ मेला परिसर में पहली बार पूर्वोत्तर का प्रसिद्ध पर्व भोगाली बिहू मनाया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्वोत्तर के संतों के शिविर प्राग ज्योतिषपुर में मंगलवार तड़के सुबह विशेष आयोजन किया गया, जिसमें परंपरागत रूप से पर्व मनाने के साथ ही कई राज्यों से आई महिला श्रद्धालुओं ने बिहू नृत्य किया। सुबह के समय चावल से बने व्यंजन को वितरित किया गया। नामघर में नाम कीर्तन का आयोजन हुआ।
----------------------------------------
16:13 pm, 14 जनवरी 2025
एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल बीमार हो गई हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉरेन पॉवेल उनके शिविर में आराम कर रही हैं, क्योंकि उन्हें एलर्जी हो गई है। वह पहले कभी इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं गई थीं और उनके स्वभाव में सरलता है। पूजा के दौरान उन्होंने हमारे साथ समय बिताया। हमारी परंपरा के अनुसार, जो लोग इसे पहले नहीं देख पाए हैं, वे सभी इसमें शामिल होना चाहते हैं।
----------------------------------------
15:38 pm, 14 जनवरी 2025
जूनागढ़ के अमृत स्नान में आज कई विदेशी महामंडलेश्वर और संत महात्मा भी शामिल हुए। जापान की रहने वाली महिला महामंडलेश्वर कीको आइकावा ने बताया कि महाकुंभ में अमृत स्नान करके उन्हें दिव्य और सुखद अनुभूति हो रही है। वह दुनिया भर में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रही हैं और सनातन से प्रभावित होकर ही उन्होंने पायलट बाबा की शिष्या बनने का निर्णय लिया था। महामंडलेश्वर कीको आइकावा 2007 के प्रयागराज अर्ध कुंभ में भू समाधि लेकर सुर्खियों में आई थीं।
----------------------------------------
15:36 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ में 3 बजे तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 2.50 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
----------------------------------------
15:30 pm, 14 जनवरी 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम! मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।"
महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2025
मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।
महाकुंभ की कुछ तस्वीरें… pic.twitter.com/xAemEtfa5c
----------------------------------------
15:27 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ मेला पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा, हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी हम पूरी तरह से तैयार हैं। सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं, ताकि मेला क्षेत्र में कोई भी समस्या न हो।"
#WATCH प्रयागराज: #महाकुंभमेला2025 पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा, "...हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है... हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति… pic.twitter.com/L1y2oFQDlC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
15:16 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और योगी सरकार द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं से प्रभावित पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती ने इसे अपने जीवन का सबसे अनूठा अनुभव बताया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "जैसे अर्जुन ने प्रभु श्रीकृष्ण का विराट रूप देखा, वैसे ही मैंने संगम पर स्नान करते हुए जनता जनार्दन का विराट रूप देखा।"
1. प्रभु श्री कृष्ण का जैसा विराट रूप अर्जुन ने देखा वैसा ही जनता जनार्दन का विराट रूप प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर मैंंने स्नान करते हुए देखा एवं सबको प्रणाम किया।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 14, 2025
2. करोड़ों-करोड़ नर-नारियों के रूप में जैैसे नारायण स्वयं संगम पर डुबकियां लगा रहे हों। @BJP4India@BJP4MP pic.twitter.com/m8D5SRlSbF
----------------------------------------
15:12 pm, 14 जनवरी 2025
बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, "मैं 1982 से कुंभ मेले में भाग ले रही हूं, लेकिन इस बार का अनुभव बहुत ही अलग है। इस बार एक नया शहर बसाया गया है और हम अत्यधिक भाग्यशाली हैं कि हम इस 144 साल के जश्न का हिस्सा बन सके। यहां पर बड़ी संख्या में हमारे युवाओं की उपस्थिति देखना वाकई अद्भुत था।"
----------------------------------------
15:10 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में शामिल अग्नि अखाड़े के सचिव स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने महाकुंभ मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन दिव्य और भव्य है और प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों द्वारा की गई व्यवस्थाएं शानदार हैं। उन्होंने महाकुंभ की कमियों को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें पहले यहां आकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना चाहिए। केवल इसके बाद ही उन्हें अपनी राय व्यक्त करनी चाहिए। स्वामी संपूर्णानंद जी ने आगे कहा कि अगर सनातन बोर्ड नहीं बनता, तो वक्फ बोर्ड को भी समाप्त कर देना चाहिए।
----------------------------------------
15:06 pm, 14 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने महाकुंभ मेला 2025 के संदर्भ में कहा, "साल 2019 का कुंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं के कारण सफल रहा था, जिसमें 25 करोड़ से अधिक लोग शामिल हुए थे। कल लगभग डेढ़ करोड़ लोग आए थे और आज अब तक 2 करोड़ लोग महाकुंभ में पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हर घंटे महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस बार महाकुंभ में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग आएंगे।"
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, "... साल 2019 का कुंभ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं के आधार पर बहुत अच्छा हुआ था जिसमें 25 करोड़ से अधिक लोग आए… pic.twitter.com/8U9HrAF5d8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
14:35 pm, 14 जनवरी 2025
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने महाकुंभ में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "आज संक्रांति के दिन जब मैंने संगम में डुबकी लगाई, तो वह एक अविस्मरणीय अनुभव था। ऐसा महसूस हुआ कि जीवन सच्चे अर्थों में सफल हो गया। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए अच्छी सुविधाएं हैं। सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था भी उच्च स्तर की है। मैं सभी से अपील करती हूं कि महाकुंभ में जरूर आकर इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बनें।"
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने #MahaKumbh2025 पर कहा, "...आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा... वाकई जीवन सफल हो गया... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत… pic.twitter.com/wfIImuaJLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
14:21 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ में आई कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि यहां आने वाले लोगों की भावनाएं अत्यंत प्रभावशाली हैं। उन्होंने कहा कि इतनी ठंडी परिस्थितियों के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं, यह किसी चमत्कारी घटना से कम नहीं है। जया किशोरी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि इतने बड़े श्रद्धालु जमावड़े को देखना एक अद्वितीय ऊर्जा का अहसास कराता है, जो सामान्य दिनों में नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी इस पवित्र स्थान पर आएगा, उसे यहां शांति, ज्ञान, आध्यात्मिकता और संस्कृति का अद्भुत संगम मिलेगा और इन सभी का संगम इस समय प्रयागराज में देखा जा सकता है।
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj: Spiritual orator Jaya Kishori says, "The emotions of all those who have come here are magnificent. Such a large number of people who have come here despite such cold weather is amazing. My experience has been very good... Seeing such a… pic.twitter.com/bbFBMDLg7b
— ANI (@ANI) January 14, 2025
----------------------------------------
14:07 pm, 14 जनवरी 2025
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि वह इस बात से अत्यंत खुश हैं कि सभी आचार्यों में पहला शाही स्नान उन्हें ही प्राप्त हुआ। उन्होंने सरकार की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी भीड़ को इतनी अच्छी तरह से नियंत्रित किया गया है, इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। स्वामी रामभद्राचार्य ने यह भी बताया कि सरकार इस काम के लिए प्रशंसा के योग्य है।
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ। सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं। इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया। सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है।" https://t.co/uhP34SNqhl pic.twitter.com/Mm5BZS5Q03
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
13:55 pm, 14 जनवरी 2025
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के लोग, साथ ही अमेरिकी, इजराइली, फ्रांसीसी और कई अन्य देशों के नागरिक भी गंगा स्नान करते हुए भारत की सनातन संस्कृति से प्रभावित हो गए। इन श्रद्धालुओं ने भारत की धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को करीब से महसूस किया और गंगा नदी में स्नान कर आध्यात्मिक अनुभव लिया।
----------------------------------------
13:51 pm, 14 जनवरी 2025
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बारे में कहा कि राज्य सरकार ने कई व्यवस्थाएं की हैं, और इसमें रेलवे की भी अहम भूमिका है। इस बार करीब 13,000 ट्रेनें श्रद्धालुओं के यात्रा के लिए उपलब्ध होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों से प्रयागराज और उसके आस-पास के इलाकों की संरचना को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा हैं और इसके लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर कहा, "राज्य सरकार की ओर से कई व्यवस्थाएं की गई हैं और इसमें रेलवे की भी एक भूमिका है। इस बार करीब 13,000 ट्रेनें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध हैं। हम पिछले 3 सालों से प्रयागराज के आसपास के… pic.twitter.com/K3nzYNFH4C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
13:33 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ मेला क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कॉलोनी में कैंप नंबर 11 के बाहर एक अजगर का बच्चा देखा गया।
प्रयागराज : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कॉलोनी में कैंप नंबर 11 के बाहर एक अजगर का बच्चा दिखाई दिया। ये डस्टबिन के अंदर पड़ा है।@UpforestUp #PYTHON #viralvideo pic.twitter.com/rfAqTlpoJH
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 14, 2025
----------------------------------------
13:29 pm, 14 जनवरी 2025
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा अमृत स्नान करने के दौरान उन पर पुष्पों की वर्षा की गई।
#WATCH | #महाकुंभ2025 | प्रयागराज: मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। pic.twitter.com/eoHiQ7MQ6Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
13:11 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी ने अपने शिष्यों के साथ पवित्र संगम में अमृत स्नान किया। यह आयोजन धार्मिक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन गया, जहां स्वामी और उनके अनुयायी ने एक साथ इस दिव्य स्नान का लाभ उठाया।
----------------------------------------
13:09 pm, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ के दौरान निगरानी और बचाव कार्यों के लिए अंडरवाटर ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। यह विशेष प्रकार का ड्रोन पानी के नीचे के बचाव कार्यों में विशेष रूप से सक्षम है।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #महाकुंभ2025 में निगरानी और बचाव कार्यों के लिए अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
यह ड्रोन तकनीक अंडरवाटर बचाव कार्यों में माहिर है।
(सोर्स: UP पुलिस) pic.twitter.com/xESkro9q1c
----------------------------------------
12:50 pm, 14 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि 13 में से आठवें अखाड़े में अभी स्नान प्रक्रिया जारी है। इस दौरान पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई है ताकि साधु-संतों के स्नान में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि 12 बजे तक लगभग 1 करोड़ 60 लाख लोग स्नान कर सकते हैं। स्नान के बाद अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के जाने की संभावना को देखते हुए इसके लिए भी आवश्यक तैयारियां की गई हैं।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने #MahaKumbhMela2025 पर कहा, "...13 में से 8वें अखाड़े का अभी स्नान चल रहा है। व्यापक मात्रा में पुलिसबल तैनात है जिससे साधु-संतों के स्नान में कोई बाधा न आए। 12 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख लोगों द्वारा स्नान किया जाना संभावित है... आज स्नान… pic.twitter.com/KaMiDJJ1DF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
12:44 pm, 14 जनवरी 2025
कथा वाचक जया किशोरी महाकुंभ मेले में पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि "सभी को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान करने आई हूं। मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके। हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कारों को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर रहे हैं, जिससे युवा वर्ग आकर्षित हो और उनका ध्यान भगवान और भक्ति की ओर बढ़े।"
#WATCH प्रयागराज: कथा वाचक जया किशोरी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, "सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान के लिए आई हूं... मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके... हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया… pic.twitter.com/iqqdprQJLA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
12:41 pm, 14 जनवरी 2025
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे।
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य मकर संक्रांति के अवसर पर #MahaKumbh2025 में त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/6XzzkHkPAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
12:31 pm, 14 जनवरी 2025
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज हम संगम तीर्थ पर हैं। यह महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है और हमें इस स्नान का हिस्सा बनकर अत्यधिक खुशी हो रही है। मकर संक्रांति की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं..."
#WATCH | #MahaKumbh2025 प्रयागराज: किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज हम लोग संगम तीर्थ पर हैं। महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है और हमें बहुत खुशी है कि हम इस स्नान के भागीदार बन रहे हैं। मकर संक्रांति की सभी को बहुत शुभकामनाएं..." pic.twitter.com/PmrueNH2xO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
----------------------------------------
12:20 pm, 14 जनवरी 2025
प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस मौके पर शहर भर में विभिन्न स्थानों पर शहरवासियों द्वारा मुफ्त चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई है।
प्रयागराज : मकर संक्रांति के अवसर पर दूर-दराज से श्रद्धालु प्रयागराज में पहुंच रहे हैं। इस मौके पर शहर भर में विभिन्न स्थानों पर मुफ्त चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही उनके विश्राम के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।#makarsankranti2025 #makarsankrantiwishes pic.twitter.com/ZcLyrlXLnZ
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 14, 2025
----------------------------------------
12:04 pm, 14 जनवरी 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फसल कटाई के विभिन्न त्योहारों के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की कामना की। इस समय देशभर में मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण जैसे त्योहार मनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, "मैं सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।"
सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2025
----------------------------------------
11:56 am, 14 जनवरी 2025
किन्नर अखाड़ा आज प्रयागराज में शाही स्नान के लिए पहुंचा है। इस मौके पर महामंडलेश्वर रामयेनारायम गिरी ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस अवसर पर किसी को भी कोई परेशानी न हो और हर जगह शांति, सुख और समृद्धि का माहौल बना रहे।
----------------------------------------
11:33 am, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ में लगातार बढ़ रही श्रृद्धालुओं की संख्या, देखिए वीडियो...
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #MahaKumbh2025 और #MakarSankranti के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर 'अमृत स्नान' करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
(वीडियो ANI के ड्रोन कैमरे से लिया गया है।) pic.twitter.com/hDv1jJgz4t
----------------------------------------
10:57 am, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है। मेले के बाहरी इलाके में आर्मी की कुछ गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, ताकि आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
----------------------------------------
10:20 am, 14 जनवरी 2025
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान के लिए निकले।
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh | Acharya Mahamandaleshwar Swami Avdheshanand of Juna Akhara proceeds for Amrit Snan on the occassion of Makar Sankranti. pic.twitter.com/cNoYlDB4Yx
— ANI (@ANI) January 14, 2025
----------------------------------------
10:01 am, 14 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि आज महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है। अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है। सुबह 7 बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था, ऐसे में अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है।
----------------------------------------
09:54 am, 14 जनवरी 2025
सुबह 8.30 बजे तक संगम में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई।
----------------------------------------#MahaKumbhMela2025 | प्रयागराज: आज सुबह 8:30 बजे तक 1 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
(सोर्स: सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) pic.twitter.com/vaNXIeOYgN
09:35 am, 14 जनवरी 2025
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। उनके साथ उनकी पत्नी और प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा नंदी भी उपस्थित रहीं। इस दौरान उनके बच्चे भी संगम तट पर मौजूद रहे
----------------------------------------
09:02 am, 14 जनवरी 2025
महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़े के संत स्नान कर चुके हैं। अब जूना अखाड़े संत संगम के लिए निकले हैं।
----------------------------------------
08:47 am, 14 जनवरी 2025
त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए विभिन्न अखाड़ों के साधु और श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ र
Also Read
15 Jan 2025 10:34 AM
प्रयागराज क्षेत्र के पास पहुंचने पर, गूगल मैप की त्रुटि के कारण वे अपने मूल मार्ग से भटककर कौशाम्बी जिले के सरायअकिल क्षेत्र में पहुंच गए। घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया... और पढ़ें