महाकुंभ में आज पहला अमृत स्नान पूरे उत्साह के साथ जारी है। सुबह 8:30 बजे तक त्रिवेणी संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो चुकी है...
महाकुंभ 2025 : सुबह 1 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी, अखाड़ों के साधु-संतों का अमृत स्नान जारी
Jan 14, 2025 10:31
Jan 14, 2025 10:31
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की बधाई : बोले- महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन, सनातन संस्कृति का जीवंत स्वरूप
यूपी DGP का बयान
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि आज महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है। अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है। सुबह 7 बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था, ऐसे में अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। हमारे सभी कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।
#MahaKumbhMela2025 | उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है... अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है सुबह 7 बजे तक वहां 98… pic.twitter.com/hJt819uI3o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
आज घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी : डीजीपी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ के पहले अमृत स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आज घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी हुई है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। नियंत्रण कक्षों के माध्यम से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। सभी को रेड अलर्ट पर रखा गया है। हमारा पूरा प्रयास है कि स्नान शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो। ड्रोन और CCTV कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है।
महाकुंभ से बड़ा कुछ नहीं : कुमार स्वामी महाराज
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे। इससे पहले 6 अखाड़े संगम तट पर पहुंच चुके हैं। आनंद अखाड़े के कुमार स्वामी महाराज ने कहा कि इससे (महाकुंभ) बड़ा कुछ नहीं है। जो लोग यहां आ पाते हैं, वे बहुत भाग्यशाली हैं। जहां भी हम देखते हैं लोग आपस में लड़ रहे हैं। यहां शांति है। यहां मौजूद होने और सबकुछ होते देखने मात्र से ही आनंद और शांति मिलती है। हमारे ऋषि-मुनि और शास्त्र हमेशा से दुनिया में शांति चाहते रहे हैं। मैं अपने महान ऋषियों और धार्मिक ग्रंथों को नमन करता हूं, मैं इस दिन को देने के लिए हमारी धरती और भगवान शिव को नमन करता हूं। सभी को यहां आना चाहिए।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने लगाई डुबकी
वहीं, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ उनकी पत्नी और प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा नंदी भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उनके बच्चे भी संगम तट पर मौजूद रहे।
Also Read
14 Jan 2025 09:12 PM
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान ने न केवल धार्मिक महत्व को दर्शाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त धूम मचाई। और पढ़ें