सीएम योगी ने खोया पाया केंद्र का किया उद्घाटन : संतों से की मुलाकात, महाकुंभ और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

संतों से की मुलाकात, महाकुंभ और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
UPT | मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे सीएम योगी

Dec 07, 2024 18:32

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ 2025 और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में बने प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया...

Dec 07, 2024 18:32

Prayagraj News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ 2025 और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में बने प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया और साथ ही शहर के विभिन्न महाकुंभ से संबंधित निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में बने खोया-पाया केंद्र और पब्लिक एकमोडेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया। अपने दौरे के दौरान सीएम ने संतो से मुलाकात की और महाकुंभ को दिव्य और भव्य रूप देने के लिए उनके सुझाव लिए।

खोया-पाया केंद्र और पब्लिक एकमोडेशन सेंटर का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर-1 में बन रहे पब्लिक एकमोडेशन सेंटर और मेला प्रशासन के अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन किया। संगम क्षेत्र में खोया-पाया केंद्र का भी उद्घाटन करते हुए उन्होंने इसे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ी पहल बताया।



प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के आगमन के लिए तैयार किए जा रहे सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभा स्थल की व्यवस्थाओं, सुरक्षा उपायों और समयबद्ध तैयारियों पर जोर दिया। संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां तय समय पर पूरी हों। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे की शुरुआत सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक से की, जहां महाकुंभ के कार्यों और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर पूरा किए जाएं। इसके बाद सीएम ने अलोपीबाग फ्लाईओवर और वहां चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस लाइन में सीएम ने सुरक्षा कर्मियों को संबोधित किया और माघ मेला व महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिया। पुलिस लाइंस के बाद सीएम ने मेला प्रशासन के अस्थाई कार्यालय में संतों से संवाद किया और महाकुंभ की तैयारियों में उनके सुझावों को शामिल करने का आश्वासन दिया। अंत में सीएम ने अरैल में बंधा रोड, त्रिवेणी पुष्प, शिवालय पार्क और फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेते हुए उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की सराहना की और इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

Also Read

जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

11 Dec 2024 07:44 PM

प्रतापगढ़ Pratapgarh News : जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके साथी को गंभीर चोटें आईं। और पढ़ें