रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे एफआर कैमरे : महाकुंभ में चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर, दिसंबर के अंत तक होगा लगाने का काम पूरा

महाकुंभ में चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर, दिसंबर के अंत तक होगा लगाने का काम पूरा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 05, 2024 16:04

महाकुंभ 2025 को सुरक्षित महाकुंभ बनाने के लिए यूपी सरकार ने बड़े कदम उठाएं हैं। मेला क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। अनुमान है कि महाकुंभ के दौरान लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से पहुंचेंगे...

Nov 05, 2024 16:04

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 को सुरक्षित महाकुंभ बनाने के लिए यूपी सरकार ने बड़े कदम उठाएं हैं। मेला क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। अनुमान है कि महाकुंभ के दौरान लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से पहुंचेंगे, जिसके लिए रेलवे सुरक्षा और व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रयागराज रेल मंडल ने महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पहली बार सीसीटीवी कैमरों के साथ एफआर कैमरे भी स्थापित करने का निर्णय लिया है। एफआर कैमरे, जो एआई तकनीक का उपयोग करते हैं, संदिग्ध गतिविधियों और अराजकतत्वों की पहचान करने में बेहद प्रभावी हैं। इस तकनीक के जरिए सुरक्षा बलों को अधिक सतर्क रहने में मदद मिलेगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में लगेंगे 2.71 लाख पौधे : 18 सड़कों के किनारे होंगी हरित पट्टीकाएं, 29 करोड़ का बजट

ऐसे काम करते हैं एफआर कैमरे
प्रयागराज रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने जानकारी दी कि महाकुंभ 2025 को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। इस बार प्रयागराज रेल मंडल एआई-आधारित फेस रिकग्निशन (एफआर) कैमरों को भी शामिल कर रहा है, जो अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हैं। ये कैमरे अपने उन्नत एआई सिस्टम की मदद से भीड़ में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर सकते हैं। इससे सुरक्षा बलों को भीड़ में संभावित खतरे की पहचान करने और भगदड़ जैसी स्थितियों को उत्पन्न होने से पहले नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। एफआर कैमरे असामान्य गतिविधियों का पता लगाने में भी सक्षम हैं, जिससे घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया करने में आसानी होती है और दुर्घटनाओं को रोकने का अवसर मिलता है।



पहली बार 100 एफआर कैमरे लगाए जाएंगे
प्रयागराज रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगभग 650 सीसीटीवी कैमरों के साथ पहली बार 100 एफआर (फेस रिकग्निशन) कैमरे लगाए जाएंगे। प्रयागराज शहर में स्थित सभी 9 रेलवे स्टेशनों के आने-जाने के मार्गों, आश्रय स्थलों और प्लेटफार्मों पर कैमरों की तैनाती की जाएगी। यह सुरक्षा व्यवस्था दिसंबर के अंत तक पूरी कर ली जाएगी, जिससे महाकुंभ की शुरुआत से पहले सभी उपकरण कार्य करने लगेंगे। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और किसी भी संभावित खतरे से पहले ही निपटने के लिए एक प्रभावी तंत्र तैयार करना है। यह कदम रेलवे सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को गूगल नेविगेशन से मिलेगी मदद, संगम तक पहुंच होगी आसान

Also Read

प्राणघातक हमले में घायल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता का निधन, संघ हॉल में शोकसभा आज

22 Nov 2024 08:30 AM

प्रयागराज Prayagraj News : प्राणघातक हमले में घायल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता का निधन, संघ हॉल में शोकसभा आज

प्रयागराज के शिवकुटी थाना अंतर्गत रविवार 17 नवंबर को प्राणघातक हमले में घायल हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला का लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। और पढ़ें