महाकुंभ 2025 Live : प्रयागराज रामघाट पर संध्या आरती का भव्य आयोजन, उमड़ा आस्था का जनसैलाब

प्रयागराज रामघाट पर संध्या आरती का भव्य आयोजन, उमड़ा आस्था का जनसैलाब
UPT | महाकुंभ 2025

Jan 17, 2025 20:25

तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पांचवे दिन लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर खुद को धन्य किया। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं के कदम त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ने लगे थे। दिन चढ़ने के साथ, यहां स्नान करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुजुर्गों से लेकर युवा और साधु-संतों तक, सभी में एक अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है। गंगा, यमुना और सरस्वती की पवित्र लहरों के साथ भक्तों का तन और मन आस्था के हिंडोले में झूल रहे हैं...

Jan 17, 2025 20:25

20 : 13 pm, 17 जनवरी 2025
दिवंगत पूर्व एपल सीईओ स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स को महाकुंभ में दीक्षा देने पर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, "14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन रात 10:10 बजे उन्हें दीक्षा दी गई। एक साल पहले उन्हें कमला नाम और गोत्र दिया गया था। वे भौतिकवाद के शिखर पर थीं, अब सनातन धर्म से जुड़ना चाहती हैं। वे शांत, सरल और अहंकार रहित हैं। चार दिनों तक शिविर में रही, उनके साथ करीब 50 निजी सेवक थे। वे शुद्ध शाकाहारी हैं और लहसुन-प्याज नहीं खातीं।"
 

-----------------------------------------

20 : 10 pm, 17 जनवरी 2025
प्रयागराज में राम घाट पर धूमधाम से संध्या आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। मां गंगा के चरणों में वंदना करते हुए सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अद्भुत दृश्य को त्रिवेणी संगम घाट के पास ड्रोन से लिया गया, जिससे घाट की खूबसूरती और श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ साफ़ दिखी।

 


---------------------------------------

18 : 30 pm, 17 जनवरी 2025

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में शिरकत करेंगे। सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारी के अनुसार राहुल गांधी के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी तक नहीं मिला है। वे संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे।

--------------------------------------

17 : 28 pm, 17 जनवरी 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचेंगे। जहां वे 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दिन यूपी सरकार का अनुमान है कि लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

-----------------------------------------

17 : 19 pm, 17 जनवरी 2025

महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शुक्रवार दोपहर विदेशी हर-हर महादेव, राधे-राधे जपते हुए झूम उठे। विदेशी श्रद्धालुओं ने नागा संन्यासी का आशीर्वाद लिया।

 


-----------------------------------------

16 : 00 pm, 17 जनवरी 2025
प्रयागराज के महाकुंभ में 18 जनवरी को 1800 साधु नागा दीक्षा लेंगे। यह विशेष प्रक्रिया सुबह से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले शपथ पत्र लिया जाएगा और फिर गुरु का नाम भद्र होगा। इसके बाद साधु स्नान करेंगे और धर्म ध्वजा के पास बैठकर नियमों का पालन करेंगे। इस दौरान सभी साधु निराहार और निराजल रहेंगे। रात्रि 12 बजे 108 डुबकी लगाई जाएगी, जिसके बाद आचार्य विजया हवन और 17 पिंडदान कराएंगे। अंत में सभी साधु मंत्र दीक्षा प्राप्त करेंगे। यह आयोजन महाकुंभ में धार्मिक उत्सव और साधु संतों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

---------------------------------------

14 : 20 pm, 17 जनवरी 2025

प्रयागराज समाचार: महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रयागराज कमिश्नरेट ने 28 फरवरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस आदेश के तहत किसी भी प्रकार का जुलूस, विरोध प्रदर्शन, ड्रोन उड़ाना, हथियार रखना, भड़काऊ भाषण देना और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना प्रतिबंधित किया गया है। इस नए आदेश के बाद अब महाकुंभ में आए इंफ्लूएंसर्स को भी ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस से विशेष अनुमति लेनी होगी। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि बिना सक्षम अधिकारी की मंजूरी के किसी भी प्रकार का आयोजन, जुलूस, शोभायात्रा, अनशन, धरना या प्रदर्शन करना मना होगा।
-----------------------------------

13: 33 pm, 17 जनवरी 2025

महाकुंभ के दौरान भाजपा सांसद रवि किशन ने इस पवित्र आयोजन की सराहना करते हुए कहा, "यह ऐतिहासिक और अद्भुत आयोजन है। यह महाकुंभ है, जो 12 वर्षों के बाद आया है। सभी को यहां आकर इसे अनुभव करना चाहिए।" उन्होंने महाकुंभ के महत्व को बताते हुए कहा कि यह न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता का भी अद्वितीय प्रतीक है।

------------------------------------------

13: 03 pm, 17 जनवरी 2025

प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन को अंधविश्वास बताने पर नागा संन्यासी भड़क उठे। उन्होंने युवाओं के स्टॉल में तोड़फोड़ की और बैनर-पोस्टरों को फाड़कर आग में हवाले कर दिया। इस हंगामे और गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महाकुंभ मेला पुलिस अब वायरल वीडियो की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना मेला क्षेत्र के ओल्ड जीटी पांटून पुल के पास भारद्वाज आश्रम अखाड़ा के आसपास हुई।

 

--------------------------------------------

12: 52 pm, 17 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह आंकड़ों का मामला नहीं, बल्कि सम्मान की बात है। दुनिया भर में लाखों लोग गूगल पर महाकुंभ मेला 2025 को सर्च कर रहे हैं, जो इस आयोजन की महत्ता और आकर्षण को साबित करता है।"
 
------------------------------------------
12: 45 pm, 17 जनवरी 2025
महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "महाकुंभ जैसा बड़ा धार्मिक आयोजन दुनिया में कहीं नहीं होता। ऐसे बयान देकर वह क्या संदेश देना चाहते हैं, यह उन्हें ही समझना होगा। वोट की राजनीति अपनी जगह है, लेकिन जब बात भारत की संस्कृति और सभ्यता की हो, तो हमें सब मिलकर इसे और मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए।

Also Read

प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश, महाकुंभ और त्योहारों को लेकर इन चीजों पर पाबंदी

17 Jan 2025 07:18 PM

प्रयागराज प्रयागराज में 28 फरवरी तक निषेधाज्ञा लागू : प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश, महाकुंभ और त्योहारों को लेकर इन चीजों पर पाबंदी

प्रयागराज कमिश्नरेट ने 28 फरवरी तक जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस आदेश के तहत जुलूस, विरोध प्रदर्शन, ड्रोन का उपयोग, हथियार रखना, भड़काऊ भाषण देना और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है... और पढ़ें