38वें नेशनल गेम्स : ताइक्वांडो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए ओपन ट्रायल लखनऊ में 20-21 जनवरी को, इस उम्र के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा

ताइक्वांडो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए ओपन ट्रायल लखनऊ में 20-21 जनवरी को, इस उम्र के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा
UPT | 38वें नेशनल गेम्स।

Jan 17, 2025 19:54

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत ताइक्वांडो की स्पर्धा में वाइल्ड कार्ड इंट्री के लिए ओपन सलेक्शन ट्रायल 20 और 21 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में किया जाएगा।

Jan 17, 2025 19:54

Lucknow News : 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत ताइक्वांडो की स्पर्धा में वाइल्ड कार्ड इंट्री के लिए ओपन सलेक्शन ट्रायल 20 और 21 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में किया जाएगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आरडी मंगेशकर ने शुक्रवार को बताया कि इस ट्रायल में वे पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 17 वर्ष से अधिक है (जन्म 31 दिसंबर 2007 या उससे पूर्व हुआ हो)। यह ट्रायल ब्लैक बेल्ट श्रेणी में आयोजित किया जाएगा।

प्रत्येक श्रेणी में भी 2-2 खिलाड़ियों का होगा चयन
इस ट्रायल में क्योरगी में सीनियर पुरुष व महिला वर्ग के 8-8 भार वर्ग और सीनियर पूमसे (30 वर्ष से कम) में पुरुष व महिला वर्ग व्यक्तिगत, मिक्सड पेयर और ग्रुप श्रेणी की स्पर्धाएं होंगी। ट्रायल के आधार पर प्रत्येक क्योरगी भार वर्ग में पुरुष और महिला खिलाड़ियों में से 2-2 का चयन होगा। इसी तरह पूमसे की प्रत्येक श्रेणी में भी 2-2 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।



ताइक्वांडो की स्पर्धाएं उत्तराखंड में होंगी
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार ने बताया कि सर्विसेज के एथलीटों को छोड़कर अर्धसैनिक बलों (आसाम राइफल्स, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, बीएसएफ) के एथलीट, जिन्होंने 40वीं राष्ट्रीय सीनियर क्योरगी और 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में प्रतिभाग किया था लेकिन राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके थे वह इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। ट्रायल में राज्यों के वह खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं जिन्होंने 40वीं राष्ट्रीय सीनियर क्योरगी और 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप: 2024 में भाग नहीं लिया हों।

भार वर्ग
  • पुरुष : अंडर-54, अंडर-58 किग्रा, अंडर-63 किग्रा, अंडर-68 किग्रा, अंडर-74 किग्रा, अंडर-80 किग्रा, अंडर-87 किग्रा व 87 किग्रा से अधिक।
  • महिला : अंडर-46 किग्रा, अंडर-49 किग्रा, अंडर-53 किग्रा, अंडर-57 किग्रा, अंडर-62 किग्रा, अंडर-67 किग्रा, अंडर-73 किग्रा व 73 किग्रा से अधिक।         

Also Read

सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

18 Jan 2025 12:00 AM

लखनऊ महाकुंभ में यंग IPS सीखेंगे क्राउड मैनेजमेंट : सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। और पढ़ें