प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले की सुरक्षा इस बार विशेष रूप से कड़ी की गई है। इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए अजय पाल शर्मा को नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है...
आईपीएस अजय पाल शर्मा को महाकुंभ में सुरक्षा की कमान : खालिस्तानी ख़तरे के बीच बड़ी जिम्मेदारी, इसलिए रहे हैं चर्चित
Dec 25, 2024 16:19
Dec 25, 2024 16:19
एनकाउंटर के बाद आई धमकी
दरअसल, हाल ही में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। इसके बाद, कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी। उसने आगामी महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही। वीडियो में पन्नू ने 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी की तारीखों का जिक्र करते हुए इन्हें याद रखने को कहा। पन्नू ने अपने बयान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
खालिस्तानी ख़तरे के बीच मिली बड़ी जिम्मेदारी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयान के बाद प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। उत्तर प्रदेश और पंजाब की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खासकर महाकुंभ मेले को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त किए जा रहे हैं। एसएसपी कुंभ, राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा बलों को हर प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रखा गया है। पुलिस के अलावा, एसटीएफ, एटीएस, एनएसजी, जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, अजय पाल शर्मा को महाकुंभ का नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जाना बड़ा फैसला माना जा रहा है।
यूपी कैडर के चर्चित अधिकारी हैं अजय पाल
बता दें कि डॉ. अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के एक तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं, जिनकी छवि जौनपुर में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के रूप में स्थापित हुई है। डॉ. अजय पाल शर्मा का कार्यकाल कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है। जौनपुर में 20 महीने तक एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने 70 से ज्यादा एनकाउंटर किए। इस दौरान उन्होंने कई खूंखार बदमाशों को मार गिराया। अजय पाल शर्मा को अपनी पहली तैनाती सहारनपुर जिले में सरसावा के एसओ के रूप में मिली। यहां एक घटना ने उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान दिलाई। 5 जून 2013 को सहारनपुर में पेट्रोल पंप लूट के बाद अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें एक सिपाही शहीद हो गए। इस घटना के बाद डॉ. अजय पाल शर्मा ने मुकीम काला गैंग का सफाया करने का प्रण लिया और उन्होंने कई अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया।
उबर रेप कांड का किया था खुलासा
डॉ. अजय पाल शर्मा के कार्यकाल में कई बड़ी घटनाओं का समाधान हुआ। 2013 में मथुरा में डीएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने उबर रेप कांड का खुलासा किया। इसके अलावा, उन्होंने कई अपहरण कांडों का भी पर्दाफाश किया, जिसमें विक्की त्यागी अपहरण कांड प्रमुख था। गाजियाबाद में एसपी सिटी के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने मुकीम काला गिरोह के 50 हजारी बदमाश फिरोज पव्वा का एनकाउंटर किया। 2019 में रामपुर में एक 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें- डेंटिस्ट से IPS तक का सफर : प्रयागराज के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बने अजय पाल शर्मा, इस दिन संभालेंगे चार्ज
Also Read
26 Dec 2024 05:36 PM
महाकुंभ के दौरान शहर के प्रसिद्ध होटलों में बुकिंग के नाम पर पर्यटकों को ठगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में होटल कान्हा श्याम के नाम से चल रही एक फर्जी वेबसाइट के बारे में साइबर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है... और पढ़ें