MahaKumbh 2025 : पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से प्रयागराज महाकुंभ का शंखनाद, सनातन की एकता से मिला कुंभ मेले को विस्तार

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से प्रयागराज महाकुंभ का शंखनाद, सनातन की एकता से मिला कुंभ मेले को विस्तार
UPT | फाइल फोटो।

Jan 13, 2025 21:34

त्रिवेणी के पावन तट पर महाकुंभ की शुरुआत भारत की सनातन परंपरा का उद्घोष और विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम का शंखनाद है। इसके अंदर...

Jan 13, 2025 21:34

MahaKumbh 2025 : त्रिवेणी के पावन तट पर महाकुंभ की शुरुआत भारत की सनातन परंपरा का उद्घोष और विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम का शंखनाद है। इसके अंदर अंतर्निहित है अनेकता में एकता का वह संदेश जो महान भारतीय संस्कृति का मूल है। महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन का पर्व मात्र नहीं है। आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व  में शैव, वैष्णव और उदासीन भक्ति धाराओं का मेल होता है। महाकुंभ में शैव परंपरा के अंतर्गत आने वाले सात अखाड़े, वैष्णव परम्परा का अनुगमन करने वाले तीन अखाड़ों के साथ उदासीन सम्प्रदाय की विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन और नया उदासीन अखाड़ा निर्वाण का संगम होता है। इसी तरह श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की सहजता और सेवाभाव के गुरुओं की वाणी यहां सभी अखाड़ों को साथ लेकर विभिन्नता में एकता का संदेश देती है। एकता के महाकुंभ का भाव भी इसी में सम्मिलित है। 



कल्पवास की परम्परा में मिटी असमानता और जातिगत भेदभाव
प्रयागराज महाकुंभ में वैसे 144 वर्ष बाद विशिष्ट खगोलीय संयोग बन रहा है जिसके चलते ग्रहों और नक्षत्रों के जानकार इसे अपने दृष्टिकोण से देखते हैं। सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान के पीठाधीश्वर स्वामी सहजानंद सरस्वती जी बताते हैं कि महाकुंभ एक खगोलीय घटना मात्र नहीं है। वसुधैव कुटुंबकम् का विचार लेकर सबको अपने में समाहित कर लेने वाले सनातन के इस महापर्व में जातीय भेदभाव, छुआछूत, ऊंच-नीच सब अप्रासंगिक हो जाते हैं। सभी जाति से जुड़े अमीर गरीब एक साथ मिलकर यहां पुण्य की डुबकी लगाते हैं। पौष पूर्णिमा से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ के साथ यहां कल्पवास की भी शुरुआत हुई है। महाकुंभ में एक महीने तक तंबुओं में रहकर संयम और त्याग की साधना करने वाले कल्पवासी सभी जातियों से आते हैं। सभी तरह का ऊंच नीच का भेदभाव यहां नहीं दिखता। सब साथ में गंगा स्नान कर सामूहिक कीर्तन भजन में शामिल होते हैं। जातीय, वर्गीय एकता और समन्वय का यह विचार ही महाकुंभ को एकता के महाकुंभ के रूप में स्थापित करता है। 
  व्यक्ति नहीं समष्टि को साथ लेकर चलने का संकल्प है महाकुंभ
पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में सबको साथ लेकर चलने का संकल्प दिखता है। महाकुंभ में तंबुओं में एक महीने तक रहकर संयम और त्याग के साथ जप, तप और साधना करने वाले कल्पवासियों की संख्या 7 लाख से अधिक है जो उस ग्राम्य संस्कृति का हिस्सा है जो कृषि प्रधान भारत का प्रतिनिधित्व करता है। इसी महाकुम्भ में डोम सिटी और निजी टेंट सिटी में रहकर पुण्य की डुबकी लगाने आने वाला अभिजात्य वर्ग भी है। लेकिन सभी पुण्य अर्जित अर्जित करने का भाव लेकर आए हैं। इस संकल्प में भी एकता और समन्वय को भी स्थान दिया गया है जो महाकुंभ में ही संभव लगता है। 

ये भी पढ़ें : शास्त्र और शस्त्र का संगम : जानें पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का गौरवशाली इतिहास, जिन्हें मिली महाकालेश्वर की पूजा की जिम्मेदारी

महाकुंभ सनातन का पर्व और गर्व
महाकुंभ सनातन का पर्व और गर्व है। वह सनातन संस्कृति जो वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा पर टिकी है। उसी की प्रेरणा से महाकुंभ में अखाड़ों, साधु संतों और संस्थाओं के आयोजन में भी केंद्र में व्यक्ति नहीं समष्टि है, समस्त मानवता है। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी कहते हैं कि महाकुंभ में स्थापित हर शिविर और आयोजन में  हर पूजा-प्रार्थना में 'विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो ' का उदघोष और सामाजिक सरोकारों की चिंता है । पहली बार अखाड़ों ने जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण की चिंता को अपनी बैठकों और छावनी प्रवेश यात्रा में स्थान दिया गया वह इसी का संकेत है।

Also Read

श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा संगम, लगातार दूसरे दिन फूलों की बारिश

14 Jan 2025 03:35 PM

प्रयागराज महाकुंभ पर अमृत स्नान : श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा संगम, लगातार दूसरे दिन फूलों की बारिश

महाकुंभ 2025 के अवसर पर अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन संगम तट पर पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। यह खास आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव बना। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड... और पढ़ें