सनातन संस्कृति और आस्था की दृष्टि से प्राचीनतम नगरियों में से एक प्रयागराज है। यहां की धार्मिक महत्ता और आस्था को पौराणिक ग्रंथों में भी महत्व दिया गया है...
प्रयागराज के बाबा लोकनाथ काशी विश्वनाथ का प्रतिरूप : स्कंद पुराण और महाभारत में मिलता है उल्लेख, यहां स्थित है यह प्राचीन शिव मंदिर
Dec 29, 2024 13:40
Dec 29, 2024 13:40
स्कंद पुराण और महाभारत में मिलता है उल्लेख
प्रयागराज के लोकनाथ मोहल्ले का नाम बाबा लोकनाथ महादेव के नाम पर पड़ा है। यहां स्थित मंदिर के पुजारी गौरी शंकर पाण्डेय बताते हैं कि बाबा लोकनाथ का वर्णन स्कंद पुराण के रेवा खण्ड में और महाभारत के शांतिपर्व में किया गया है। स्कंद पुराण के अनुसार "वामदेव महादेव देव-देव सुरेश्वरः, लोकनाथ पाहि-पाहि प्राणनाथ कृपाकरः" – इस श्लोक में बाबा लोकनाथ की महिमा का उल्लेख है। कहा जाता है कि बाबा लोकनाथ के दर्शन और पूजन से जीवन के समस्त दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं।
शिवरात्रि पर निकलती है ऐतिहासिक शिव बारात
बाबा लोकनाथ का मंदिर प्रयागराज के भारती भवन लाइब्रेरी के पास स्थित है और यहां हर साल शिवरात्रि के दिन एक ऐतिहासिक शिव बारात निकलती है जो प्रयागराज की प्रमुख धार्मिक परंपराओं में से एक मानी जाती है। इस दिन विशेष रूप से बाबा लोकनाथ की पूजा की जाती है और आसपास के लोग श्रद्धा भाव से इसमें भाग लेते हैं। इस आयोजन में बाबा लोकनाथ की सवारी नंदी महाराज, भगवान गणेश, माता पार्वती और शेषनाग के साथ निकलती है जो लोगों के बीच एक दिव्य अनुभव पैदा करती है।
लोकनाथ मोहल्ला की विशेषता और इतिहास
प्रयागराज का लोकनाथ मोहल्ला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह अपनी खाऊ गली के स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे रबड़ी, मलाई, लस्सी, हरी के समोसे और भारती भवन लाइब्रेरी के लिए भी प्रसिद्ध है। इस मोहल्ले में बाबा लोकनाथ के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं। यहां के स्थानीय लोग श्रद्धा से इन देवताओं की पूजा करते हैं। प्रयागराज के लोकनाथ मंदिर के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि इसे नाथ संप्रदाय के मछंदरनाथ या मत्स्येंद्रनाथ ने प्राचीन काल में स्थापित किया था।
इंदिरा और वीपी सिंह भी आए दर्शन के लिए
बाबा लोकनाथ के मंदिर में पूजा के लिए प्रसिद्ध हस्तियां जैसे मदन मोहन मालवीय, छुन्नन गुरु, पं. श्रीधर पाठक नियमित रूप से आते थे। इसके अलावा इंदिरा गांधी और वीपी सिंह जैसे प्रधानमंत्री भी बाबा लोकनाथ का दर्शन करने यहां आए थे। प्रयागराज का लोकनाथ मंदिर न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि यह सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थल है, जहां श्रद्धालु अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
Also Read
31 Dec 2024 09:49 PM
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय भरत राय के पास बुधवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को आंवले के.... और पढ़ें