Jhansi News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा झांसी का डिफेंस कॉरिडोर और बीडा, 115 किमी लंबा बनेगा लिंक एक्सप्रेस वे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा झांसी का डिफेंस कॉरिडोर और बीडा, 115 किमी लंबा बनेगा लिंक एक्सप्रेस वे
UPT | विकास की नई उड़ान, एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा डिफेंस कॉरिडोर और बीडा

Jan 01, 2025 06:15

झांसी में डिफेंस कॉरिडोर और बीडा को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 115 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और निवेशकों को सुविधा होगी।

Jan 01, 2025 06:15

Jhansi News : झांसी, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। यहां विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) को अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए 115 किलोमीटर लंबा नया लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से इन दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी, जिससे औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

डिफेंस कॉरिडोर और बीडा: बुंदेलखंड के विकास के दो स्तंभ
झांसी की गरौठा तहसील में 1034 हेक्टेयर भूमि पर जनरल विपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। वहीं, झांसी सदर तहसील के 33 गांवों की 22 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन पर औद्योगिक शहर बीडा बसाया जा रहा है। डिफेंस कॉरिडोर में छह कंपनियां अपनी इकाई की स्थापना के लिए सरकार से करार कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक धरातल पर काम केवल एक ही कंपनी ने शुरू किया है। इसकी एक मुख्य वजह डिफेंस कॉरिडोर की हाईवे से बेहतर कनेक्टिविटी का न होना था। लेकिन अब इस कमी को दूर किया जा रहा है।

लिंक एक्सप्रेस वे: कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान
डिफेंस कॉरिडोर को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नए लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे जालौन से गरौठा होते हुए एरच तक 90 किलोमीटर लंबा होगा। इसके बाद इसे 35 किलोमीटर और आगे ले जाकर झांसी-कानपुर हाईवे से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना का लाभ सीधे तौर पर बीडा को भी मिलेगा, जिससे बीडा की भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो जाएगी।

निवेशकों की पहली पसंद बनता झांसी
बीडा के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। अब तक चिह्नित 33 गांवों में से पांच हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन ली जा चुकी है। रोजाना हो रहे बैनामों से यह स्पष्ट है कि निवेशकों का रुझान झांसी की ओर बढ़ रहा है। झांसी में निवेश के लगभग ढाई सौ प्रस्ताव आ चुके हैं, और विदेशी निवेशकों ने भी यहां अपनी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में रुचि दिखाई है। बीडा के विकसित होते ही यहां इकाइयों की स्थापना का काम तेजी से शुरू हो जाएगा।

अधिकारियों का कहना
उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी का कहना है कि निवेशकों के लिए झांसी एक पसंदीदा जगह बन चुका है। लिंक एक्सप्रेस वे यहां के औद्योगिक विकास को और भी गति देगा। सरकार झांसी और बुंदेलखंड को देश और प्रदेश के बड़े औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Also Read

झांसी में बिजली बिल वसूली के लिए 229 नई विद्युत सखियों की नियुक्ति, मिलेगा कमीशन और मुफ्त उपकरण

3 Jan 2025 03:59 PM

झांसी UPPCL : झांसी में बिजली बिल वसूली के लिए 229 नई विद्युत सखियों की नियुक्ति, मिलेगा कमीशन और मुफ्त उपकरण

झांसी की 229 महिलाओं को विद्युत सखी बनाकर सशक्तिकरण की नई पहल, निशुल्क प्रशिक्षण और थर्मल प्रिंटर के जरिए करेंगी बिजली बिल वसूली। जानें कमीशन, काम करने की प्रक्रिया और योजना की पूरी जानकारी। और पढ़ें