महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महाकुंभ के लिए विभिन्न स्वच्छता और सुरक्षा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे...
महाकुंभ में स्वच्छता और सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा
Nov 26, 2024 16:52
Nov 26, 2024 16:52
परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
इस दिन सीएम योगी आदित्यनाथ 238 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें स्वच्छता उपकरण, फायर और सुरक्षा उपकरण, और यातायात व्यवस्था से संबंधित परियोजनाएं शामिल होंगी। इनमें से विशेष रूप से नगर निगम के कंट्रोल रूम का अनावरण किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता अभियानों की निगरानी और बेहतर संचालन सुनिश्चित करना है।
स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये के टिपर, कॉम्पैक्टर और अन्य स्वच्छता उपकरणों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 173 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सुरक्षा उपकरणों जैसे फायर ट्रक, जल पुलिस के उपकरण, रेडियो, यातायात उपकरणों का भी उद्घाटन होगा। ये सभी उपकरण महाकुंभ के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
स्वच्छाग्रहियों और नाविकों को मिलेगा समर्थन
सीएम योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियानों में लगे लगभग 20 हजार स्वच्छाग्रहियों और सफाई कर्मियों को यूनिफॉर्म किट प्रदान करेंगे। इसके अलावा नाविकों को लाइफ जैकेट और बीमा प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ स्वच्छ कुम्भ की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वच्छाग्रहियों के योगदान को सराहेंगे और उनकी भलाई के लिए कई योजनाओं का एलान करेंगे।
विकास कार्यों का निरीक्षण
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। इनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गंगा रिवर फ्रंट, दशाश्वमेध घाट और पांटून पुलों के कार्यों की स्थिति का निरीक्षण शामिल होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री गूगल के साथ किए गए एमओयू का भी हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत महाकुंभ के अस्थायी शहर को गूगल मैप में शामिल किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों और घाटों तक पहुंचने में आसानी हो।
Also Read
26 Nov 2024 03:51 PM
प्रयागराज दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा, इसके साथ ही महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया। और पढ़ें