प्रयागराज दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा, इसके साथ ही महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया।
प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : संभल हिंसा पर दिया बयान, कहा- मौतों पर राजनीति करना चाहते हैं अखिलेश
Nov 26, 2024 17:11
Nov 26, 2024 17:11
गुंडई के बल पर डिंपल यादव को सांसद बनाया
समाजवादी पार्टी के शासन काल में 2012 में कन्नौज सीट पर गुंडई के बल पर अखिलेश यादव ने डिंपल यादव को सांसद बनाया था। वो ऐसा करते हैं इसलिए वो अपनी तरह सोच रहे हैं। आखिर गुंडों और माफियाओं को संरक्षण देने का काम जो करते हैं। अखिलेश यादव 2027 में मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। अखिलेश यादव को सोचना चाहिए कि संभल में उनके सांसद को अभियुक्त बनाया गया है क्यों उन पर दंगे पर उंगलियां उठ रही हैं। राहुल अखिलेश प्रियंका सब हार से बौखलाए हैं, राहुल गांधी झूठ बोलते हैं, हमारे प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं।
सपा की सरकार में हुए कुंभ में हुआ था दर्दनाक हादसा
2013 में जब कुंभ हुआ था, उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार थी। उस कुंभ में अखिलेश यादव ने सब कुछ आज़म खान पर छोड़ दिया था, जिसकी वजह से रेलवे के पुल पर इतना दर्दनाक हादसा हुआ था। उसके बाद उन्होंने कहा 2019 में हमारी सरकार में कुंभ हुआ था, जो दिव्य और भव्य था। इस बार महाये महाकुम्भ है जो और दिव्य भव्य आयोजन होने जा रहा है। प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। आज डिप्टी सीएम केशव खुद निरीक्षण करके कार्यो को देख कर निर्देश जारी करेंगे।
डिप्टी सीएम बोले-प्रयागराज में हो रहे विकास कार्य
डिप्टी सीएम ने बताया प्रयागराज में विकास कार्य हो रहे हैं। एयरपोर्ट के लिए सड़कों का जाल बन रहा 6 लेन पुल बन रहा। पड़ीला महादेव में डिफेंस का कोई वर्क शॉप बने ताकि रोजगार के साधन बन इसका प्रयास किया जा रहा। सरकार की खाली पड़ी जमीन पर लोगों के रोजगार के लिए फैक्ट्रियां लगाई जाएं इसके लिए भी मै प्रयास कर रहा हूं।