महाकुंभ के लिए प्रयागराज में क्रूज लाने की तैयारी : 13 दिसंबर से पहले पहुंचेगा निषादराज क्रूज, काशी डीएम को भेजा प्रस्ताव

13 दिसंबर से पहले पहुंचेगा निषादराज क्रूज, काशी डीएम को भेजा प्रस्ताव
UPT | महाकुंभ के लिए प्रयागराज में क्रूज लाने की तैयारी

Nov 20, 2024 21:02

महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रयागराज आगमन से पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 'निषादराज' क्रूज...

Nov 20, 2024 21:02

Prayagraj News : महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रयागराज आगमन से पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 'निषादराज' क्रूज को काशी से प्रयागराज लाए जाने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही अलकनंदा और विवेकानंद क्रूज को भी प्रयागराज लाने की तैयारी है।

निषादराज क्रूज का काशी से प्रयागराज तक यात्रा
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए क्रूज की सवारी एक प्रमुख आकर्षण बन सकती है। मेला प्राधिकरण ने काशी के डीएम को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है और उम्मीद जताई जा रही है कि 5 दिसंबर तक निषादराज क्रूज प्रयागराज पहुंच जाएगा। यह क्रूज पीएम मोदी के आगमन से पहले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।



यह हैं क्रूज की विशेषताएं
निषादराज क्रूज पूरी तरह से प्रदूषण रहित और वातानुकूलित होगा। यह क्रूज बिजली से संचालित होगा जिससे किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। क्रूज में 100 से अधिक लोग एक साथ सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं और यहां स्वादिष्ट खाने-पीने की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा क्रूज में एलईडी स्क्रीन लगी होंगी जो संगम के ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों और अखाड़ों को सजीव रूप में दिखाएंगी।

सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे हैं
महाकुंभ के दौरान क्रूज के संचालन के लिए एसपीजी के विशेष सुरक्षा दस्ते भी तैनात किए जाएंगे ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने इस पूरी योजना पर जोर दिया है और कहा कि क्रूज को लाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इस पहल के जरिए महाकुंभ को एक नया आयाम मिलगा। जो श्रद्धालुओं के लिए न केवल एक यादगार अनुभव होगा, बल्कि कुम्भ के आकर्षण को और भी बढ़ावा देगा।

Also Read

स्वच्छता की कमान संभालेंगे 1800 गंगा सेवादूत, शुरू हुआ प्रशिक्षण

24 Nov 2024 04:02 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : स्वच्छता की कमान संभालेंगे 1800 गंगा सेवादूत, शुरू हुआ प्रशिक्षण

प्रयागराज में आगामी महाकुम्भ 2025 को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। इस संकल्प को सफल बनाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है... और पढ़ें