सनातन धर्म के सबसे बड़े सामूहिक आयोजन महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटी है। इस महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए...
महाकुंभ के लिए सुरक्षा इंतजाम : 340 विशेषज्ञ करेंगे घाटों पर निगरानी, हर समय रहेंगे अलर्ट
Nov 11, 2024 17:47
Nov 11, 2024 17:47
Prayagraj News : सनातन धर्म के सबसे बड़े सामूहिक आयोजन महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटी है। इस महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल पुलिस, पीएसी, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम करेंगी। इन सुरक्षा उपायों के तहत 340 विशेषज्ञ, जिनमें 220 हाईटेक डिप डाइवर शामिल हैं, घाटों पर लगातार निगरानी रखेंगे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बनाई योजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। इसमें गोवा, कोलकाता और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से जल पुलिस के जवान प्रयागराज में तैनात किए जा रहे हैं। इस बार सुरक्षा के लिए हाईटेक डिप डाइवरों की इतनी बड़ी संख्या में तैनाती की जा रही है जिससे स्नानार्थियों और साधु संतों की सुरक्षा हो सके।
24 घंटे सक्रिय रहेंगे सुरक्षा दल
किला थाना की जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान 180 नए डीप ड्राइवर्स को तैनात किया जा रहा है, जबकि 39 पहले से ही यहां मौजूद हैं। इस प्रकार कुल 220 डाइवर्स हमेशा अलर्ट मोड में रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किया जा रहा है। स्थानीय केवट भी सहयोग करेंगे जो बिना गैस सिलेंडर के 40 फीट गहराई तक जाने में सक्षम हैं।
सुरक्षा में स्थानीय समुदाय का योगदान
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 घंटे सक्रिय रहने की योजना बनाई है। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी इस सांस्कृतिक महोत्सव में सहयोग के लिए तत्पर हैं। इसी क्रम में पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा 200 से ज्यादा स्थानीय लोग भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किए जा रहे हैं। इन स्थानीय लोगों को जल पुलिस द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभा सकें।
Also Read
22 Nov 2024 08:30 AM
प्रयागराज के शिवकुटी थाना अंतर्गत रविवार 17 नवंबर को प्राणघातक हमले में घायल हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला का लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। और पढ़ें