सुरक्षित महाकुंभ : चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, नए साल को लेकर मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर बढ़ाई सुरक्षा

चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, नए साल को लेकर मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर बढ़ाई सुरक्षा
UPT | सुरक्षित महाकुंभ

Dec 25, 2024 18:24

नए साल को लेकर महाकुंभनगर में मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है...

Dec 25, 2024 18:24

Prayagraj News : नए साल को लेकर महाकुंभनगर में मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सुरक्षित महाकुंभ की तैयारी पूरी कर ली गई है। गलत इरादों को लेकर यहां कोई भी प्रवेश न कर सके। इसके लिए जनपद प्रवेश के दौरान एक एक व्यक्ति की चेकिंग का इंतजाम किया गया है। सबसे जरूरी बात ये है कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात कर दिए गए हैं।

खुफिया तंत्र पूरी तरह सक्रिय
महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जमावड़े को लेकर विशेष तैयारी की गई है। महाकुंभनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुंभ को अविस्मरणीय बनाया जाए। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और हाईटेक किया जा रहा है। महाकुंभ पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। नए साल को लेकर महाकुंभनगर की पुलिस पूरे अलर्ट मोड में आ गई है। विशेष तौर पर मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए
महाकुंभ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में तीन स्तरीय सुरक्षा तंत्र मुस्तैद किया गया है। जिससे एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। यही नहीं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस का खुफिया दस्ता सक्रिय है। इनका काम किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल बनाकर सेफ्टी ऑपरेशन को मजबूती से लागू करना है। सीएम योगी के निर्देश पर महाकुंभनगर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कई चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

टीथर्ड ड्रोन के साथ साइबर पेट्रोलिंग तेज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी का विशेष फोकस इस बार डिजिटल महाकुंभ पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में एआई कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया है। यही नहीं ड्रोन, एंटी ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन अपने स्तर पर अलग अलग मोर्चे पर तैनात किए गए हैं। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया है। इसी के मद्देनजर साइबर पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है। महाकुंभनगर की सुरक्षा व्यवस्था में सबसे काबिल पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

Also Read

फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी,  कान्हा श्याम के महाप्रबंधक ने दर्ज कराया केस

26 Dec 2024 05:36 PM

प्रयागराज महाकुंभ में होटल बुकिंग से सावधान : फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी, कान्हा श्याम के महाप्रबंधक ने दर्ज कराया केस

महाकुंभ के दौरान शहर के प्रसिद्ध होटलों में बुकिंग के नाम पर पर्यटकों को ठगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में होटल कान्हा श्याम के नाम से चल रही एक फर्जी वेबसाइट के बारे में साइबर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है... और पढ़ें