Prayagraj News Mahakumbh Transport Facility Electric Bus Operation Route Plan Devotees Charging Station Double Decker Bus Environment Protection Pollution CM Yogi
महाकुंभ में परिवहन सुविधा बढ़ेगी : कुंभ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी प्रयागराज, रूट प्लान भी तैयार
Jan 04, 2025 17:29
Jan 04, 2025 17:29
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए 30 से 40 बसों की उपलब्धता
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी संख्या आने की संभावना है। इस ध्यान में रखते हुए 29 जनवरी तक 30 और इलेक्ट्रिक बसें प्रयागराज भेजी जाएंगी। इन बसों का संचालन अलग-अलग रूटों पर किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सहूलियत मिलेगी। इन इलेक्ट्रिक बसों की लंबाई 12 मीटर है और यह एक चार्ज में 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती हैं।
चार्जिंग और रूट प्लान की पूरी व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान इन बसों के संचालन के लिए चार चार्जिंग स्टेशन तय किए गए हैं—नेहरू पार्क, बेला कछार, अंदावा, और प्रयागराज में एक अन्य स्थान। रूट प्लान भी तैयार कर लिया गया है। पीक डेज़ में इन बसों का संचालन 6 प्रमुख रूटों पर किया जाएगा और सामान्य दिनों में 11 रूटों पर ये बसें दौड़ेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि इन बसों के लिए रूट्स की व्यवस्था पहले ही मेला प्रशासन और पुलिस द्वारा तय की जा चुकी है।
डबल डेकर बसों की भी तैयारी
महाकुंभ के दूसरे चरण में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन किया जाएगा। परिवहन विभाग को उम्मीद है कि दूसरे चरण में 120 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी, जिनमें से 20 डबल डेकर होंगी। अन्य 100 बसें 9 मीटर और 12 मीटर की होंगी। इन बसों की आपूर्ति स्विच मोबिलिटी और पिनेकल मोबिलिटी प्रा. लि. द्वारा की जाएगी।
प्रयागराज के लिए नए परिवहन का बड़ा कदम
महाकुंभ में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम होगा। इन बसों के संचालन से प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है। सरकार का लक्ष्य महाकुंभ को एक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल आयोजन बनाना है।
Also Read
6 Jan 2025 05:40 PM
सनातन संस्कृति के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ 2025 को लेकर दुनियाभर में उत्सुकता है, 4 जनवरी तक 183 देशों के 33 लाख से अधिक लोग आधिकारिक वेबसाइट पर आकर महाकुंभ की जानकारी ले चुके हैं। और पढ़ें